Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » छपार टोल हत्याकांड से सुलगती रंजिश की चिंगारी, मांगेराम त्यागी का कलेक्ट्रेट में धरना, हत्या की साजिश पर विनोद मलिक ने फोड़ा रंगदारी का बम

छपार टोल हत्याकांड से सुलगती रंजिश की चिंगारी, मांगेराम त्यागी का कलेक्ट्रेट में धरना, हत्या की साजिश पर विनोद मलिक ने फोड़ा रंगदारी का बम

Muzaffarnagar Toll Murder: Tyagi Demands Probe, Malik Counters with Extortion Claim
Facebook
Twitter
WhatsApp

त्यागी ने की 2 करोड़ मुआवजा और नौकरी की मांग, मलिक की रंगदारी का पलटवार


 

मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे की बेरहमी से हत्या के विरोध में राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा, जिसमें मृतक परिवार को 2 करोड़ रुपये मुआवजा (Compensation) और सरकारी नौकरी (Government Job) की मांग की।

मांगेराम ने ठेकेदार विनोद मलिक पर हत्या की साजिश का सीधा इल्जाम लगाया।

मांगेराम ने कहा, “मलिक ने आरोपी कर्मचारियों को नौकरी दी, उनके इशारे पर खूनी खेल रचा।”

ठेकेदार विनोद मलिक का काउंटर, रंगदारी का आरोप, जान को खतरा बताया

धरने की खबर सुनते ही पूर्व बुढाना ब्लॉक प्रमुख और टोल कांट्रेक्टर विनोद मलिक कलेक्ट्रेट पहुंच गए। उन्होंने मांगेराम त्यागी और उनके साथियों पर पलटवार किया।

विनोद मलिक ने कहा, “हत्याकांड की आड़ में 1 लाख रुपये मासिक रंगदारी (Extortion) मांग रहे हैं।”

मलिक ने आरोप लगाया कि मांगेराम ने टोल कर्मचारियों को बहकाया, प्लाजा बंद कराया, जिससे 15 लाख राजस्व हानि (Revenue Loss) हुई। उन्होंने मुकदमा (FIR) दर्ज कराने की मांग की।

उन्होंने कहा, “मेरी जान का खतरा है, ये अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं।”

 

खौफनाक हत्या, अपहरण से कत्ल तक

यह विवाद छपार टोल पर खूनी रात से जुड़ा है। भौराकलां थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर रायसिंह के शुभम चौधरी और शिव मलिक टोल परिसर में शराब के नशे में धुत थे। डिप्टी मैनेजर अरविंद पांडे और मैनेजर मुकेश चौहान ने टोका, पुलिस वेरिफिकेशन मांगा।

बहस शांत हुई, लेकिन रात 2 बजे आरोपी प्रदीप के साथ अर्टिगा कार में लौटे। गेस्ट हाउस में सो रहे दोनों पर लाठियां बरसाईं। अरविंद को जबरन कार में घसीटा, बाद में गला रेतकर हत्या की। शव मेरठ के जानी थाना की झाड़ियों में फेंका दिया।।

Muzaffarnagar Toll Murder: Tyagi Demands Probe, Malik Counters with Extortion Claim

4 आरोपी गिरफ्तार, 3 को लगी गोली

मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए पानीपत-खटीमा मार्ग पर फ्लाईओवर के नीचे मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को घटना से अगली रात धर दबोच लिए। इस दौरान गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक को कांबिंग के दौरान पकड़ लिया। इतना ही नहीं, चौथे फरार बदमाश को भी पुलिस ने दूसरे दिन मुठभेड़ में धर दबोच लिया।

मुजफ्फरनगर के छपार टोल पर धरने में दो गुट भिड़े, जमकर हुई गाली-गलौज, जूतम-पैज़ार तक जा पहुंची नौबत!


 

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें