Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में बच्चा बना ‘कुत्ता, भौंकता-दौड़ता देख पुलिस भी सन्न, मची खलबली, Video

मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट में बच्चा बना ‘कुत्ता, भौंकता-दौड़ता देख पुलिस भी सन्न, मची खलबली, Video

Shocker: Child Turns 'Dog' at Muzaffarnagar Collectorate
Facebook
Twitter
WhatsApp

 

मुजफ्फरनगर। रविवार दोपहर मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट का शांत परिसर अचानक एक डरावने तमाशे का गवाह बन गया। एक 10-12 साल का बच्चा (Child) कुत्तों (Dogs) की तरह भौंकता (Barking), जीभ लटकाकर सांस लेता और स्ट्रे डॉग्स (Stray Dogs) के झुंड के बीच दौड़ता नजर आया।

यह नजारा इतना भयानक था कि कलेक्ट्रेट में मौजूद लोग दहशत में इधर-उधर भागने लगे। पुलिसकर्मी (Police Personnel) और मीडियाकर्मी (Media Personnel) भी बच्चे की हरकतों से सन्न रह गए। दर्जनों कुत्ते बच्चे के साथ भौंकने लगे, जिससे परिसर में अफरा-तफरी (Chaos) मच गई। ऐसा लग रहा था मानो कोई हॉरर फिल्म का दृश्य सच हो गया हो।

ये भी पढ़ेंः डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी डाक सेवाएं कीं निलंबित, अमेरिकी नियमों के कारण नया फैसला

Shocker: Child Turns 'Dog' at Muzaffarnagar Collectorate

 

कुत्ते जैसी हरकतों ने उड़ाए होश

घटना रविवार की दोपहर करीब एक बजे की है। अचानक एक बच्चा, जिसके कपड़े फटे हुए और चेहरा विचलित सा दिख रहा था, कुत्तों के बीच कूद पड़ा। वह बार-बार जीभ बाहर निकालकर हांफ रहा था, कुत्तों की तरह गुर्राता और उनके साथ तेजी से दौड़ रहा था।

चश्मदीदों ने बताया कि बच्चे की आंखों में अजीब सी चमक थी और वह बार-बार जमीन पर लोटकर कुत्तों की नकल कर रहा था।

एक स्थानीय कर्मचारी ने कहा कि ‘पहले तो लगा कोई मजाक कर रहा है, लेकिन जब बच्चा भौंकने लगा और कुत्तों ने उसका साथ दिया, तो डर लगने लगा।”

कुछ लोगों ने आशंका जताई कि बच्चा रेबीज (Rabies) या किसी न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर (Neurological Disorder) से पीड़ित हो सकता है।

एक पुलिसकर्मी ने कहा, ‘अगर उसने किसी पर हमला (Attack) किया, तो बड़ा हादसा हो सकता था।’

 

ये भी पढ़ेंःजेलेंस्की-मोदी की बातचीत: बिना शर्त युद्ध समाप्ति पर जोर, SCO शिखर सम्मेलन से पहले चर्चा

Shocker: Child Turns 'Dog' at Muzaffarnagar Collectorate

 

वैज्ञानिक संभावनाएं: रेबीज या मानसिक विकार?

विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चे का यह व्यवहार रेबीज (Rabies) का लक्षण हो सकता है, जो एक घातक वायरल बीमारी (Viral Disease) है। रेबीज के उन्नत चरण में मरीज असामान्य व्यवहार (Abnormal Behavior) जैसे भौंकना, गुर्राना और उत्तेजना (Aggression) दिखा सकते हैं। मुजफ्फरनगर में हाल ही में एक छात्र की रेबीज से मौत का मामला सामने आया था, जिससे यह आशंका और गहरी हो जाती है।

दूसरी संभावना जूलॉजिकल डिसमॉर्फिया (Zoological Dysmorphia) जैसी दुर्लभ मनोवैज्ञानिक स्थिति हो सकती है, जिसमें व्यक्ति को लगता है कि वह जानवर है।

ये भी पढ़ेंः रानी चटर्जी का धमाकेदार डांस, नेपाल शो में ‘काटी रात मैंने खेतों में’ पर थिरकीं भोजपुरी क्वीन

 

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग का हस्तक्षेप

पुलिस ने तुरंत बच्चे को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कुत्तों की तरह तेजी से भाग रहा था। करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस ने उसे नियंत्रित किया और परिजनों को बुलाया। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बच्चे को जिला अस्पताल (District Hospital) ले जाया गया, जहां वह चिकित्सकों की सघन निगरानी (Intensive Medical Supervision) में है।

परिजनों ने बताया कि बच्चा पहले सामान्य था, लेकिन कुछ दिन पहले एक आवारा कुत्ते (Stray Dog) के काटने की घटना हुई थी, जिसका इलाज नहीं कराया गया। स्वास्थ्य विभाग ने रेबीज टेस्ट (Rabies Test) और न्यूरोलॉजिकल जांच (Neurological Examination) शुरू कर दी है।

एक अधिकारी ने कहा कि, ‘हम इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही पूरी रिपोर्ट आएगी।’

 

ये भी पढ़ेंःअखिलेश यादव का BJP पर तीखा हमला, ‘हर श्रेय लूटने की कोशिश, PDA लाएगा बदलाव’

Shocker: Child Turns 'Dog' at Muzaffarnagar Collectorate

 

स्ट्रे डॉग्स की समस्या और जागरूकता की जरूरत

यह घटना मुजफ्फरनगर में स्ट्रे डॉग्स (Stray Dogs) की बढ़ती समस्या को फिर से उजागर करती है। कलेक्ट्रेट जैसे व्यस्त सार्वजनिक स्थान पर आवारा कुत्तों की मौजूदगी खतरा बन रही है। स्थानीय लोगों ने नगर पालिका (Municipal Corporation) से पशु नियंत्रण (Animal Control) और स्टरलाइजेशन प्रोग्राम (Sterilization Program) को तेज करने की मांग की है।

संबंधित फोटो देखेंः

 

साथ ही, रेबीज (Rabies) और कुत्तों के काटने (Dog Bites) के प्रति जागरूकता (Awareness) बढ़ाने की जरूरत है। विशेषज्ञों का कहना है कि कुत्ते के काटने के बाद 24 घंटे के भीतर एंटी-रेबीज वैक्सीन (Anti-Rabies Vaccine) लेना जरूरी है। यह घटना न केवल डरावनी थी, बल्कि प्रशासन के लिए एक चेतावनी भी है।

 

Shocker: Child Turns 'Dog' at Muzaffarnagar Collectorate

 

जब ‘आदमखोर’ बन गया था युवक

इससे पूर्व सितंबर 2024 में भी इसी तरह का एक मामला सामने आया था, जब शहर की दो नंबर चुंगी के पास एक युवक कुत्तों जैसी हरकतें करता नज़र आया। पीठ पर पिट्ठू बैग लटाए इस युवक ने कई लोगों पर कुत्तों की तरह जानलेवा हमला किया था, जिसमें कई लोग चोटिल हुए थे। मामले के कई वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।

Watch Full Video:

इस युवक को लोगों ने पुलिस की मदद से बामुश्किल काबू करके स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले किया था।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें