‘डिजिटल अरेस्ट’ कर TRAI-ED-CBI अधिकारी बनकर 33 लाख की ठगने वाले गिरोह के 3 नए सदस्य अमृतसर से दबोचे गए, अब तक इस गिरोह के कुल 6 सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनके पकड़े जाने के बाद कुल 24 करोड़ की ठगी का राज खुला,
- ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर जिले में साइबर ठगों का एक खतरनाक गिरोह पकड़ा गया, जो ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर आम लोगों को डराकर लूट रहा था। एक व्यक्ति को TRAI अधिकारी बनकर कॉल कर ‘अवैध धन लेन-देन’ के झूठे केस फंसाया गया।
फिर दरियागंज पुलिस, CBI और जज के लोगो वाले व्हाट्सएप कॉल्स से डराया, फर्जी पत्र भेजे और ‘मनी लॉन्ड्रिंग’ के नाम पर 33,33,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
मामले में शिकायत मिलते ही साइबर थाने ने तुरंत मुकदमा दर्ज किया और मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला पुलिस टीम ने तकनीकी जांच की।
WhatsApp पर E-Challan फाइल भेजकर ठगी करने वाला शातिर साइबर अपराधी Arrest
छत्तीसगढ़ से पंजाब तक का जाल
गिरोह का सरगना राजू
पूछताछ में गिरफ्तार राजू निवासीः भिलाई, संदीप सिंह उर्फ सुन्नी निवासीः अमृतसर और अमन सिन्हा निवासीः बालोद ने कबूल किया कि ऋषिकेश में छिपा बैठा सरगना राजू छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड से भोले लोगों को लालच देकर बैंक खाते, कार्ड, सिम और चेकबुक इकट्ठा करता है।
अमृतसर से गिरफ्तारी
विदेशी ठगों से सांठ-गांठ कर पैसे डलवाता, फिर ATM-चेक से कैश निकाल USDT में कन्वर्ट कर भेजता। निखिल गोयल सहित पहले ही 3 सदस्य गिरफ्तार हो चुके थे। अब 3 नए सदस्य अमृतसर से पकड़े गए।
ठगों से बरामदगी
पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल, 21 डेबिट कार्ड, 14 सिम, 3 आधार, 6 पासबुक, चेकबुक और पैन कार्ड बरामद किए गए हैं।
ब्यूटी प्रोडक्ट्स के नाम पर 120 करोड़ लूटने वाले 3 ठग गिरफ्तार, 4 करोड़ का माल जब्त
24 करोड़ का काला कारोबार
महिला मुख्य आरक्षी मिनाक्षी और आरक्षी अंशु ने समन्वय पोर्टल पर चेक किया तो बरामद खातों से 24 करोड़ की ठगी उजागर हुई। एक खाते से 24 लाख, दूसरे से 13.31 करोड़ (11 शिकायतें) और तीसरे से 10.49 करोड़ (4 शिकायतें) की चपतलगाई गई।
यह गिरोह 2025 के ‘डिजिटल अरेस्ट’ स्कैम्स का हिस्सा है, जहां ठग CBI-ED बनकर डराते हैं, जैसे कोलकाता में 80 वर्षीय से 33 लाख की लूट की गई थी। मुजफ्फरनगर साइबर थाने ने मुकदमा 29/2025 धारा 318(4)/351/336(3)/338/339/340(2)/61(2)/317(2) BNS व 66C/66D IT एक्ट में दर्ज किया।
महिला टीम की ताकत
मिशन शक्ति 5.0 के तहत साइबर थाने की महिला पुलिस टीम ने तकनीकी जांच और तस्दीक की, जो महिलाओं के खिलाफ साइबर क्राइम रोकने की पहल है। मेरठ जोन ADG, सहारनपुर DIG, SSP संजय कुमार वर्मा, SP अपराध इंदु सिद्धार्थ, CO अपराध ऋषिका सिंह और साइबर थाने के SHO सुल्तान सिंह की अगुवाई में टीम ने अमृतसर में छापा मारा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर इंद्रजीत सिंह, SI गौरव चौहान, धर्मराज सिंह, मुबारिक हसन और HC अवधेश कुमार शामिल हैं।
इस दौरान SSP संजय कुमार वर्मा ने कहा, “यह गिरोह विदेशी मास्टरमाइंड्स से जुड़ा था और आगे लिंकेज खंगालेंगे।”