Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर साइबर पुलिस का फिर कमाल! 11 साल पुराने ठगी के मामले में सफलता, पीड़ित को वापस कराए 63,744 रुपये!

मुजफ्फरनगर साइबर पुलिस का फिर कमाल! 11 साल पुराने ठगी के मामले में सफलता, पीड़ित को वापस कराए 63,744 रुपये!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर में साल 2014 में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई। अज्ञात ठगों ने उसके बैंक खाते से 63,744 रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में पीड़ित ने थाना भौराकलां में शिकायत दर्ज की।

लंबी जांच के बाद कार्रवाई

साइबर क्राइम सेल के प्रभारी निरीक्षक सुल्तान सिंह यादव ने मामले की विवेचना की। SSP संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में SP क्राइम इंदु सिद्धार्थ की निगरानी में बैंक को सूचित कर खाते फ्रीज कराए गए।

पूरा पैसा वापस!

गुरुवार 7 नवंबर 2025 को साइबर क्राइम सेल ने इस मामले में भी कमाल कर दिखाया। 11 साल बाद धोखाधड़ी से निकाले गए पूरे 63,744 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दिए गए।

पुलिस की अपील

मुजफ्फरनगर पुलिस ने चेतावनी दी कि अनजान लिंक पर क्लिक न करें। OTP, CVV, पिन किसी को न दें। साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 या 9454401617 पर कॉल करें।