Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर साइबर पुलिस का बड़ा झटका! ठगों से 6.92 लाख रुपये पीड़ित को कराए वापस!

मुजफ्फरनगर साइबर पुलिस का बड़ा झटका! ठगों से 6.92 लाख रुपये पीड़ित को कराए वापस!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई। अज्ञात ठगों ने उसके बैंक खाते से 6,92,000 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित ने तुरंत थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई।

त्वरित मुकदमा और फ्रीज

साइबर पुलिस ने फुर्ती दिखाई। मुकदमा संख्या 29/2025 दर्ज किया गया। धारा 318(4), 351, 336(3) आदि के तहत केस पंजीकृत हुआ। संबंधित बैंक को सूचित कर खाते फ्रीज कराए गए।

पुलिस की नकेल

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध इन्दु सिद्धार्थ ने निगरानी रखी। साइबर टीम ने ट्रांजेक्शन ट्रेस किए और ठगों के नेटवर्क पर नकेल कसी।

पूरा पैसा वापस!

29 अक्टूबर 2025 को पुलिस ने कमाल कर दिखाया। धोखाधड़ी से निकाले गए पूरे 6,92,000 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दिए गए। पीड़ित ने पुलिस की तारीफ की।

जनता को चेतावनी


मुजफ्फरनगर पुलिस ने अपील की: अनजान लिंक पर क्लिक न करें। OTP, CVV, पिन किसी को न दें। साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत 1930 या 9454401617 पर कॉल करें। साइबर हेल्प सेंटर भी उपलब्ध है।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें