DM कार्यालय ने जारी किया खंडन, कार्रवाई की चेतावनी, फर्जी प्रोफाइल से लोगों को निशाना बनाने की कोशिश
मुजफ्फरनगर में डीएम उमेश मिश्रा के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर सनसनी मचा दी गई है। फर्जी फोटो लगाकर WhatsApp और अन्य प्लेटफॉर्म पर लोगों से संपर्क किया जा रहा है।
WhatsApp के लिए वियतनाम देश का मोबाइल नंबर इस्तेमाल हुआ है। ठगी या गुमराह करने की कोशिश की जा रही है।
DM कार्यालय ने जारी किया खंडन
मामले की जानकारी मिलते ही DM उमेश मिश्रा ने संज्ञान लिया। कार्यालय से आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया। इसमें साफ कहा गया कि
“जिलाधिकारी की फर्जी फोटो का सोशल मीडिया पर उपयोग कर नागरिकों से संपर्क किया जा रहा है। इसका जिलाधिकारी से कोई संबंध नहीं है। ऐसे तत्वों पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।”

जनता से अपील, “सतर्क रहें”
नोटिफिकेशन में जनता से अपील की गई है कि किसी असत्य या अपुष्ट सूचना को साझा न करें। व्यक्तिगत जानकारी किसी को न दें। केवल आधिकारिक स्रोतों पर विश्वास करें। फर्जी एकाउंट से संपर्क करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
साइबर ठगों की नई तरकीब
यह साइबर अपराध की नई तरकीब है। बड़े अधिकारियों के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी की जा रही है। विदेशी नंबर का इस्तेमाल ट्रेसिंग मुश्किल बनाने के लिए किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर में यह पहला मामला नहीं, लेकिन DM के नाम पर फर्जीवाड़ा सनसनी फैला रहा है।
पुलिस और साइबर सेल की नजर
DM कार्यालय ने पुलिस को अवगत कराया है। साइबर सेल जांच करेगी। फर्जी एकाउंट ब्लॉक करने और ठगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
जनता को सतर्क रहने की सलाह है कि अनजान नंबर या प्रोफाइल से सावधान रहें।
आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें
प्रशासन ने दोहराया कि केवल सरकारी वेबसाइट, आधिकारिक हैंडल या कार्यालय से जारी सूचना पर विश्वास करें। फर्जी मैसेज या कॉल आने पर तुरंत शिकायत करें। यह अभियान साइबर ठगी पर लगाम कसने का हिस्सा है।



