अवैध शराब के काले कारोबार पर मुजफ्फरनगर आबकारी विभाग का ताबड़तोड़ अभियान, दुकानों पर POS रजिस्टर मिलान, ढाबों पर सख्ती, विक्रेताओं को फटकार, उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई और जेल की चेतावनी!
मुजफ्फरनगर में अवैध शराब के सौदागरों की नींद हराम हो गई, जब आबकारी विभाग ने 12 अक्टूबर रविवार की रात एक ताबड़तोड़ प्रवर्तन अभियान चला दिया। अपर मुख्य सचिव और आबकारी आयुक्त प्रयागराज के हुक्म पर DM उमेश कुमार मिश्रा व SSP संजय कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में यह ड्राइव चली, जो शराब के काले बाजार पर करारा प्रहार था।
शहरी-ग्रामीण इलाकों में दुकानों पर छापे पड़े और विक्रेताओं को कड़ाई से चेताया गया कि बिक्री का हर लेन-देन POS मशीन से दर्ज हो, वरना लाइसेंस उड़ जाएगा। आबकारी सिटी निरीक्षक अनिल कुमार और देहात सर्किल इंस्पेक्टरों की टीमें सक्रिय रहीं, जहां रजिस्टर से POS का मिलान कर अनियमितताओं की जड़ खोदी गई।
यह अभियान न केवल व्यापार को नियंत्रित करेगा, बल्कि उपभोक्ताओं की जेब और सेहत की रक्षा भी करेगा।
दुकानों पर सख्त निगाह
अभियान की धार सबसे तेज शराब दुकानों पर चली, जहां निरीक्षकों ने लाइसेंस शर्तों का कठिन परीक्षण किया। विक्रेताओं को फटकार लगाई गई कि POS से 100% बिक्री दर्ज हो और कोई छूट न बरती जाए।
रजिस्टर-पॉस मिलान में एक भी चूक बर्दाश्त नहीं, वरना जुर्माना और लाइसेंस रद्द का डर। यह कदम अवैध बिक्री और टैक्स चोरी पर अंकुश लगाने का सुनिश्चित तरीका है, जो 2025 में उत्तर प्रदेश में 500 करोड़ की चोरी रोक चुका है।
निरीक्षकों ने चेतावनी दी कि उल्लंघन पर कानूनी कार्रवाई होगी, जो व्यापारियों के बीच खलबली मचा रही है।
ढाबों पर नजर, दिल्ली-हरिद्वार रूट पर चेकिंग
अभियान का दूसरा निशाना दिल्ली-हरिद्वार मार्ग के ढाबे बने, जहां अवैध शराब की बिक्री और सेवन का काला कारोबार फल-फूल रहा था।
आबकारी टीम ने संचालकों को ललकारा कि उनके प्रतिष्ठान पर कभी भी शराब का सौदा न हो, वरना लाइसेंस छिन जाएगा। चेतावनी साफ—अवैध गतिविधि पाई गई तो जेल की हवा खानी पड़ेगी।
यह ड्राइव हाईवे पर शराब से जुड़े अपराधों को कुचलने का प्रयास है, जहां 2024 में 200 से ज्यादा केस दर्ज हो चुके।
अभियान जारी, कार्रवाई की चेतावनी
आबकारी विभाग ने साफ कर दिया कि यह अभियान यहीं थमेगा नहीं, नियमित छापे चलेंगे, ताकि शराब का व्यापार पूरी तरह नियंत्रित हो।
अवैध सौदागरों को कड़ा संदेश: पकड़े गए तो बख्शेंगे नहीं।
मुजफ्फरनगर के खतौली में छत पर पटाखे सुखाने के दौरान ‘विस्फोट’, एक महिला अर्शी झुलसी