Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग की छापेमारी से हड़कंप, टीम ने मॉडल शॉप्स खंगाली

मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग की छापेमारी से हड़कंप, टीम ने मॉडल शॉप्स खंगाली

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। प्रयागराज से अपर मुख्य सचिव (आबकारी) के निर्देशों पर डीएम और SSP मुजफ्फरनगर के नेतृत्व में शनिवार को आबकारी टीम ने जनपद की सभी मॉडल शॉप्स पर औचक छापेमारी की।

स्टॉक की गहन जांच

टीम ने मदिरा स्टॉक की बारीकी से जांच की। सभी पेटियों पर बार कोड लगे मिले। पौव्वे, अद्दे, बोतलें और कैनों पर QR कोड विभागीय ऐप से रैंडम स्कैन किए गए। पूरी मदिरा वैध और सही पाई गई।

कोई खुली बोतल नहीं

दुकानों पर कोई पौव्वा, अद्धा, बोतल या कैन खुला नहीं मिला। कैंटीनों में गहन तलाशी ली गई। उपभोक्ताओं से शराब की गुणवत्ता पूछी गई। सभी ने संतुष्टि जताई, कोई शिकायत नहीं।

अवैध शराब पर नकेल

आबकारी टीम ने अवैध मदिरा निर्माण, बिक्री और तस्करी की संभावना पर निरंतर छापेमारी की चेतावनी दी।

ज़िला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि जनपद में सख्ती जारी रहेगी।