Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: घने कोहरे में दो बड़े हादसे, एक साथ 14 वाहन टकराए; स्कूल बस भी शामिल, कई घायल

मुजफ्फरनगर: घने कोहरे में दो बड़े हादसे, एक साथ 14 वाहन टकराए; स्कूल बस भी शामिल, कई घायल

Muzaffarnagar Dense Fog Crashes: 14 Vehicles Collide
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे खतौली बाइपास पर घना कोहरा छा गया। विजिबिलिटी महज 5-10 मीटर रह गई। इसी दौरान 7 वाहन एक के बाद एक आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।

Muzaffarnagar Dense Fog Crashes: 14 Vehicles Collide

ठीक उसी वक्त पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के जानसठ रोड पर सिलाजुड्डी कट के पास भी कोहरे ने कहर बरपाया। यहां भी 7 वाहन एक-दूसरे से टकराए। इनमें जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल की बस भी शामिल थी।  दोनों हादसों में कई लोग घायल हुए हैं। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।

Watch Video:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The x India (@thexindia)

जाम और पुलिस कार्रवाई

दोनों हाईवे पर घंटों जाम लगा रहा। नई मंडी कोतवाली और खतौली पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया। यातायात बहाल करने में करीब दो घंटे लगे।

Muzaffarnagar Dense Fog Crashes: 14 Vehicles Collide

साल का सबसे घना कोहरा

स्थानीय लोग बता रहे हैं कि इस सर्दी में पहली बार इतना घना कोहरा पड़ा। विजिबिलिटी पूरी तरह शून्य हो गई थी। पिछले कुछ दिनों से कोहरा तो था, लेकिन गुरुवार सुबह का कोहरा सबसे खतरनाक साबित हुआ।

Muzaffarnagar Dense Fog Crashes: 14 Vehicles Collide

सुरक्षा की अपील

पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त फॉग लाइट जलाएं, स्पीड कम रखें और जरूरी हो तभी बाहर निकलें। सड़क पर रिफ्लेक्टर और साइन बोर्ड की कमी भी हादसों की बड़ी वजह बनी हुई है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर का रिश्वतखोर लेखपाल अरेस्ट! 20 हजार का टोकन अमाउंट लेते एंटी करप्शन ने धरा राजन शर्मा

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें