Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में गौ सेवक नीशू का बड़ा ऐलान, “मृत पशुओं को खुले में फेंकने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई न हुई तो पहली जनवरी को लखनऊ कूच, CM आवास पर देंगे अनिश्चित धरना!

मुजफ्फरनगर में गौ सेवक नीशू का बड़ा ऐलान, “मृत पशुओं को खुले में फेंकने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई न हुई तो पहली जनवरी को लखनऊ कूच, CM आवास पर देंगे अनिश्चित धरना!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर में गौ सेवक नीशू ने जिला पंचायत और ठेकेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शाहपुर में मृत पशुओं के दफन का ठेका मिला है, लेकिन ठेकेदार बसी रोड पर गायों समेत मृत पशुओं को खुले में फेंक रहा है।

नीशू का ये भी आरोप है कि ठेकेदार वहीं पर उन मृत पशुओं की खाल उतारता है, जिन्हें बाद में कुत्ते नोच-नोचकर खाते हैं। वीडियो सबूत मौजूद हैं और कई शिकायतें की जा चुकी हैं।

हड्डियां इकट्ठा करने का गैरकानूनी खेल

नीशू ने गंभीर इल्जाम लगाया है कि मृत पशुओं की हड्डियां एक कमरे में जमा की जा रही हैं। उन्होंने इसे पूरी तरह गैरकानूनी और गलत बताया है। कई बार शिकायत के बावजूद ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

दो दिन का अल्टीमेटम

गौ सेवक नीशू ने साफ चेतावनी दी है कि दो दिन में कार्रवाई न हुई तो पहली जनवरी 2026 को लखनऊ के लिए कूच करेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले की लिखित और मौखिक शिकायत करेंगे। अधिकारियों द्वारा झूठे आश्वासन देने के आरोप लगाएंगे।

CM आवास पर अनिश्चित धरना

नीशू ने ऐलान किया है कि कार्रवाई न होने तक CM आवास के सामने अनिश्चितकालीन धरना देंगे। उन्होंने कहा है कि गौ माता का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ठेकेदार और अधिकारियों की मिलीभगत बंद होनी चाहिए।

गौ रक्षा का सवाल

नीशू ने पूछा है कि गौ रक्षा के बड़े-बड़े दावे कहां गए? खुले में गायों की लाशें फेंकना, खाल उतारना, यह सब कैसे चल रहा है? उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें