Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » इंस्टाग्राम पर सजाई हुई थी हथियारों की दुकान! पुलिस ने धर दबोचे 7 सौदागर! ऑनलाइन होती थी डील!

इंस्टाग्राम पर सजाई हुई थी हथियारों की दुकान! पुलिस ने धर दबोचे 7 सौदागर! ऑनलाइन होती थी डील!

Muzaffarnagar Shocker: Instagram Weapons Gang Busted, 7 Arrested with Arms and Cash!
Facebook
Twitter
WhatsApp

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में अवैध शस्त्रों का गोरखधंधा पकड़ा गया! जिले में पुलिस ने मौत का सामान बनाने का गोरखधंधा पकड़ा है। खास बात ये है कि पकड़े गए सात आरोपियों ने मौत के सामान की ये दुकान सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर सजाई हुई थी।

तमंचे और कारतूस की डील ऑनलाइन पेमेंट से तय होती थी। ककरौली पुलिस ने इस डिजिटल गुंडागर्दी का भंडाफोड़ कर दिया।

Muzaffarnagar Shocker: Instagram Weapons Gang Busted, 7 Arrested with Arms and Cash!

पुलिस की चौकसी और मुखबिर का कमाल

26 अक्टूबर 2025 को ककरौली पुलिस गश्त पर थी। तभी मुखबिर ने खबर दी कि आश्रम चौराहे के पास यात्री शेड में कुछ ‘हथियारबाज’ बैठे हैं। पुलिस ने तेजी दिखाई, दबिश दी और सातों आरोपियों को धर दबोचा। एक ने तो पुलिस पर फायर भी किया, मगर पुलिस ने चकमा देकर सबको पकड़ लिया।

मुजफ्फरनगर में हत्या से सनसनी! दिवाली पर हुआ था झगड़ा, सिर पर रॉड लगने से घायल पिंटू सैनी ने तोड़ा दम

बरामदगी ने उड़ाए होश

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 तमंचे (315 बोर), 1 तमंचा (12 बोर), 10 कारतूस, 24 खोखे, एक प्लेटिना मोटरसाइकिल और 1800 रुपये नगद बरामद किए। यह बरामदगी देख मोहल्ले वालों की आंखें फटी रह गईं।

Muzaffarnagar Shocker: Instagram Weapons Gang Busted, 7 Arrested with Arms and Cash!

डिजिटल गुंडों की टोली

पकड़े गए शातिरों में अभिषेक (23), निखिल (22), नितिन (24), विशाल उर्फ गोली (22), समीर (22), चिन्टू (23) और संजीव (40) शामिल हैं। ये इंस्टाग्राम पर तमंचे की फोटो डालकर ग्राहक तलाशते थे। 5000 रुपये में तमंचा और ऑनलाइन पेमेंट का खेल चल रहा था।

 

पुलिस की ‘चालबाजी’

इन ‘इंस्टा गुंडों’ ने सोचा था कि डिजिटल दुनिया में कोई पकड़ नहीं सकता, मगर ककरौली पुलिस ने बाज की तरह झपट्टा मारा। मौत के सामान के ये सौदागर सोचते रह गए और पुलिस ने इनके ‘शस्त्र शो’ को फ्लॉप कर दिया।

मुजफ्फरनगर की ‘चालाक पुलिस’! हिंदूवादियों से छीनकर भाग गई स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला, खिसियाते रह गए कार्यकर्ता

कानूनी शिकंजा और पुरस्कार

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी। अभिषेक और नितिन का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है। SSP संजय कुमार वर्मा ने इस शानदार कार्रवाई के लिए पुलिस टीम को 15,000 रुपये के पुरस्कार से नवाजा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

‘बंदूक से निकली गोली प्यार नहीं करती, जान लेती है!’ भोकरहेड़ी कांड पर मुजफ्फरनगर SSP की मार्मिक अपील

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें