Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर टोल पर BKU तोमर की गुंडई पर पुलिस का एक्शन, 18 नामजद समेत 30–40 अज्ञात पर FIR, कई गाड़ियां सीज!

मुजफ्फरनगर टोल पर BKU तोमर की गुंडई पर पुलिस का एक्शन, 18 नामजद समेत 30–40 अज्ञात पर FIR, कई गाड़ियां सीज!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। पानीपत खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग के शामली रोड पर स्थित जागाहेड़ी टोल प्लाजा पर भाकियू तोमर गुट ने रविवार को जमकर हुड़दंग मचाया। किसान नेताओं के चोले में मौजूद ‘गुंडों’ की गुंडागर्दी की खबर फैलते ही तितावी पुलिस हरकत में आ गई। दर्जनों हूटर लगी गाड़ियां पकड़ी गईं, मौके पर सीज कर दी गईं।

30-35 कारों का काफिला, बूम उखाड़ फेंके

दर्ज मुक़दमे के मुताबिक, रविवार, 21 दिसंबर की दोपहर करीब एक बजे निखिल चौधरी के नेतृत्व में 30-35 कारों का काफिला टोल पर पहुंचा। गाड़ियां रुकते ही हुड़दंग शुरू कर दिया गया। कर्मचारियों को गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, फिर बूम पर हाथ साफ कर दिया गया! एक-एक बूम तोड़कर फेंक दिया और टोल जबरन फ्री करा दिया। जिससे लाखों का नुकसान तो हुआ ही, यात्रियों एवं कर्मचारियों में भगदड़ मच गई!

CCTV में कैद हुई पूरी करतूत

टोल का हर कोना CCTV से लैस है। जिसकी बदौलत पूरी गुंडई कैद हो गई। टोल मैनेजर जसवीर सिंह की तहरीर पर FIR दर्ज होते ही फुटेज से गुंडई करने वालों की पहचान की गई। मुकदमे में 18 नामजद आरोपियों में निखिल चौधरी, हनी उर्फ अहसान, पवन त्यागी, अजय त्यागी, अंकित चौधरी, हसीर, वाजिद रजा, दीपक चौधरी, सोनू, फिरोज, महबूब बालियान, इरशाद, रिहान, साजिद अल्वी, नौशाद अल्वी, आकिल राणा, शानू पहलवान, सिराजू शामिल हैं, जबकि 30 से 40 अज्ञात भी लपेटे में हैं, जिनकी पहचान की जा रही है।

सख्त धाराओं की बौछार

BNS की 324(4), 191(2-3), 352, 351(2), 131 के अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण और दंडविधि संशोधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज़ हुआ है।
आपको बता दें कि मुकदमा इतना सख्त है कि जमानत भी जल्दी मिल पानी मुश्किल है। मामले की जांच उपनिरीक्षक अजय पाल सिंह को सौंपी गई है।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में एक और नया किसान संगठन! दीपक सोम ने छोड़ा पुराना ठिकाना, बनाई 'भारतीय किसान यूनियन सेवक'!

हूटर वाली गाड़ियों की लंबी कतार

पुलिस ने भाकियू तोमर की हूटर लगी गाड़ियों पर शिकंजा कसा है। दर्जनों वाहन पकड़े गए है, जिनकी थाने के सामने लाइन लगा दी गई है।

टोल कर्मचारियों की दहशत, यात्रियों का गुस्सा

कर्मचारी अभी भी डरे हुए हैं। वो कहते हैं कि

“30-40 कारों से लोग उतरे, हमें धमकाया, हमला किया और हमें टोल से भगा दिया।”

यात्री बोले,

“टोल फ्री के नाम पर गुंडई? कानून कहां सो रहा था?”

अब गिरफ्तारी की बारी

पुलिस सूत्र दावा करते हैं कि “नामजदों की तलाश तेज है। जल्द गिरफ्तारियां होंगी।”

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें