कुरैशी समाज की एकता का नया प्रतीक, जहां नई जिम्मेदारी ने सामाजिक जागरूकता की उम्मीदें जगाईं
मुजफ्फरनगर। ऑल इंडिया कुरैश कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सनौबर अली कुरैशी ने मुजफ्फरनगर के कारी मोहम्मद खालिद बशीर कासमी को उत्तर प्रदेश का प्रवक्ता नियुक्त किया। यह नियुक्ति संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में हुई। कुरैशी समाज के सामाजिक हलकों में इस फैसले का स्वागत हो रहा है।
बधाई का सैलाब
नियुक्ति की खबर फैलते ही कारी खालिद के आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। समाज के लोग फूल-मालाओं से सम्मानित कर रहे हैं। मिठाई बांटकर खुशी जाहिर की जा रही है। यह क्षण कुरैशी बिरादरी के लिए गौरवपूर्ण है।

आभार समारोह का आयोजन
रात में आयोजित आभार एवं बधाई समारोह में समाज के सभी वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने कारी खालिद को फूलों से सम्मानित किया। उन्होंने प्रदेश स्तर की इस नई जिम्मेदारी पर बधाई दी। साथ ही, संगठन के कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कारी खालिद का संकल्प
समारोह को संबोधित करते हुए कारी मोहम्मद खालिद बशीर कासमी ने कहा कि ऑल इंडिया कुरैश कॉन्फ्रेंस एक राष्ट्रीय पंजीकृत संस्था है। यह मुस्लिम समाज, विशेषकर कुरैशी बिरादरी में शैक्षिक जागरूकता, व्यवसायिक सुरक्षा, सरल निकाह, बुरे रीति-रिवाजों से बचाव, महिलाओं के अधिकार, बच्चों की बेहतर परवरिश और राजनीतिक स्थिरता पर कार्य करती है।
राष्ट्रीय नेतृत्व का विश्वास
कारी खालिद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सनौबर अली कुरैशी, राष्ट्रीय महासचिव चौधरी आशिकीन कुरैशी और प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. इफ्तेखार कुरैशी ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने वादा किया कि इसे पूरी मेहनत से निभाया जाएगा। उत्तर प्रदेश में संगठन के संदेश को हर कुरैशी परिवार तक पहुंचाया जाएगा।
अतिथियों का सत्कार
समारोह में मुख्य अतिथियों को मिठाई और पेय पदार्थों से सत्कार किया गया। उपस्थित लोगों में मुहम्मद शमशाद कुरैशी, शाहबाज कुरैशी (एडवोकेट, तीस हजारी कोर्ट दिल्ली), महबूब आलम एडवोकेट, मुर्तजा कुरैशी, मुहम्मद अब्दुल गफ्फार, अंकित जैन, मुहम्मद अफजल, मुहम्मद अखलाक और मुहम्मद सलमान कुरैशी शामिल रहे।





