Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में ‘चाकू वाली हसीना’! चाकू लहराती शहर में घूम रही नकाबपोश युवती, वीडियो वायरल

मुजफ्फरनगर में ‘चाकू वाली हसीना’! चाकू लहराती शहर में घूम रही नकाबपोश युवती, वीडियो वायरल

Muzaffarnagar Alert: 'Knife-Wielding Beauty' Roams Civil Lines with Blade, Viral Video Sparks Panic!
Facebook
Twitter
WhatsApp

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर शहर में शनिवार को सिविल लाइन थाना, रिज़र्व पुलिस लाइन और रेलवे लाइन के आसपास एक नकाबपोश युवती संदिग्ध अवस्था में चाकू लहराती घूमती नजर आई। मुंह दुपट्टे से ढका, हाथ में चमकता चाकू… ये नज़ारा शहरवासियों के लिए दिल दहला देने वाला है।

 

वायरल वीडियो का डरावना संवाद

वायरल वीडियो में एक युवक युवती से पूछता है, “तुम ऐसे कैसे घूम रही हो?” तो वह चाकू दिखाते हुए धमकाती है, “कुत्ते तुम्हें क्या मतलब? चल निकल यहां से…! थोड़ा घोंपा है? यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पुलिस व्यवस्था पर सवाल

शहर के व्यस्त इलाकों में खुलेआम चाकू लिए घूमना सुरक्षा पर बड़ा सवाल है। सिविल लाइन थाने, पुलिस लाइन और फिर रेलवे ट्रैक पर इस तरह से हाथ में चाकू लिए घूमना किसी ’डरावनी गुंडागर्दी’ से कम नहीं है? अगर कोई घटना हो जाती तो जिम्मेदारी किसकी? पुलिस ने अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

 

पुलिस ने स्कूटी का काटा ‘20 लाख’ का चालान! वायरल होते ही मचा हड़कंप, एसपी ने मानी ‘तकनीकी गलती’!

शहरवासियों में दहशत!

वायरल वीडियो को देखने के बाद लोग सतर्क हो गए। क्या यह मानसिक समस्या है या कोई खतरा? वीडियो से सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासियों ने पुलिस से तत्काल जांच की मांग की।

Muzaffarnagar Alert: 'Knife-Wielding Beauty' Roams Civil Lines with Blade, Viral Video Sparks Panic!
मुजफ्फरनगर के आउटर रेलवे ट्रैक पर हाथ में चाकू लिए घूमती संदिग्ध युवती

क्या कहती है पुलिस?

सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष का कहना है कि ’युवती एक मानसिक रोगी है, जो अक्सर माल रोड पर इसी तरह से घूमती रहती है! उसे परिवार वालों ने भी उसका साथ छोड़ दिया है!’

 

’चाकू वाली हसीना’ की तलाश

बहरहाल, वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है और सुरक्षा के लिहाज़ से ’हाथ में चाकू’ रखने के मामले को गंभीरता से लेते हुए कथित ’चाकू वाली हसीना’ की तलाश में जुट गई है, ताकि उससे चाकू छीना जा सके!

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर साइबर पुलिस का फिर कमाल! 11 साल पुराने ठगी के मामले में सफलता, पीड़ित को वापस कराए 63,744 रुपये!