पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जानसठ थाना क्षेत्र के भलेड़ी गांव में एक दुखद घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। शुक्रवार रात बदमाशों की अफवाह के चलते ग्रामीण अपने घरों की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे थे।
इस दौरान तहेरे भाई विपिन और चचेरे भाई मोनू के बीच मजाक के दौरान चाकू लगने से विपिन गंभीर रूप से घायल हो गया। रविवार सुबह अस्पताल में उपचार के दौरान 32 वर्षीय विपिन की मौत हो गई। मृतक की पत्नी प्रीति ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
अफवाहों के कारण दे रहे थे पहरा
भलेड़ी गांव में शुक्रवार रात बदमाशों की अफवाहों के कारण ग्रामीण अपने घरों की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे थे। इस दौरान विपिन, पुत्र प्रकाश, और उसका चचेरा भाई मोनू, पुत्र सुधीर, भी पहरे में शामिल थे। मोनू के पास एक स्प्रिंग वाला चाकू था।
रात के समय दोनों भाई मजाक करने लगे, और इसी दौरान मोनू का चाकू अनजाने में खुल गया, जो विपिन के पेट में जा लगा। गंभीर चोट के कारण विपिन खून से लथपथ हो गया। ग्रामीण उसे तुरंत कस्बे के एक चिकित्सक के पास ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया।
अस्पताल में मौत और कानूनी कार्रवाई
जिला अस्पताल में विपिन का उपचार शुरू हुआ, लेकिन रविवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता सुधीर सैनी जानसठ थाने में होमगार्ड के रूप में तैनात हैं। विपिन की पत्नी प्रीति ने चचेरे भाई मोनू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानसठ थाना प्रभारी ने बताया, ‘प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है, लेकिन प्रीति की तहरीर के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।’
गांव में शोक की लहर
इस घटना ने भलेड़ी गांव में शोक की लहर पैदा कर दी। विपिन और मोनू एक ही परिवार के थे और यह हादसा मजाक के दौरान हुआ, जिसने पूरे गांव को हिला दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बदमाशों की अफवाहों ने पहरे की स्थिति पैदा की, लेकिन इसने एक परिवार को अपूरणीय नुकसान पहुंचाया।
कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन से गांव में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी अफवाहों से बचा जा सके।
छोटे से मजाक का दुखद परिणाम
भलेड़ी गांव की यह घटना एक छोटे से मजाक के दुखद परिणाम को दर्शाती है। विपिन की असमय मौत ने उसके परिवार और गांव को गहरे दुख में डुबो दिया। पुलिस की जांच से यह स्पष्ट होगा कि यह हादसा पूरी तरह अनजाने में हुआ या इसके पीछे कोई अन्य कारण है।

Author: अमित सैनी
अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।