Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगरः मंत्री कपिल देव ने सोनू कश्यप हत्याकांड में DM-SSP को तलब ली विस्तृत जानकारी, पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन

मुजफ्फरनगरः मंत्री कपिल देव ने सोनू कश्यप हत्याकांड में DM-SSP को तलब ली विस्तृत जानकारी, पीड़ित परिवार को दिया आर्थिक सहायता का आश्वासन

Minister Kapil Dev Takes Cognizance of Sonoo Kashyap Murder
Facebook
Twitter
WhatsApp

लखनऊ से लौटते ही मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सोनू कश्यप हत्याकांड पर कसा शिकंजा! डीएम-एसएसपी को तलब कर लिया ब्योरा, एडीजी मेरठ से की बात, परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से मदद का वादा!


 

मुजफ्फरनगर। मेरठ के सरधना क्षेत्र के ज्वाला गढ़ गांव में मुजफ्फरनगर निवासी सोनू कश्यप पुत्र सुरेंद्र कश्यप की जघन्य हत्या के मामले में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने  संज्ञान लेते हुए गंभीरता दिखाई। लखनऊ से लौटते ही उन्होंने PWD गेस्ट हाउस पर DM उमेश कुमार मिश्रा और SSP संजय कुमार वर्मा को तलब कर मामले की विस्तृत जानकारी ली।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में हत्या से सनसनी! दिवाली पर हुआ था झगड़ा, सिर पर रॉड लगने से घायल पिंटू सैनी ने तोड़ा दम

मेरठ ADG और SSP से वार्ता

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने दूरभाष पर एडीजी मेरठ जोन भानु भास्कर और पुलिस अधीक्षक मेरठ विपिन टाडा से बात की। उन्होंने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा उनके विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।

 

Minister Kapil Dev Takes Cognizance of Sonoo Kashyap Murder

 

परिवार से व्यक्त की संवेदना

मंत्री ने मृतक सोनू के परिजनों से भी दूरभाष पर बातचीत की। उन्होंने इस दुखद घड़ी में गहरी शोक संवेदना व्यक्त की और परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

 

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को पुलिस ने रोका! मेरठ बॉर्डर के भंगेला चेक पोस्ट पर की गई बेरीकेडिंग

 

मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक सोनू के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवार को तत्काल राहत मिलनी चाहिए।

 

Minister Kapil Dev Takes Cognizance of Sonoo Kashyap Murder

 

परिवार और समाज में बढ़ा विश्वास

मंत्री के इस कदम से पीड़ित परिवार और पूरे समाज में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। सोनू कश्यप हत्याकांड में नाबालिग गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन परिवार और समाज की मांग है कि सभी शामिल लोगों को सजा मिले और परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

ALSO READ THIS :  मुजफ़्फ़रनगर में बुर्काधारी गैंग का आतंक! शिव चौक पर एक साथ 4 लोगों की जेब पर डाका, 24 घंटे से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ी मास्टरमाइंड

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें