Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में बच्चा चुराने की कोशिश! मेरठ की संदिग्ध महिला पकड़ी, घंटों करती रही पागल होने का नाटक

मुजफ्फरनगर में बच्चा चुराने की कोशिश! मेरठ की संदिग्ध महिला पकड़ी, घंटों करती रही पागल होने का नाटक

Muzaffarnagar: Woman Caught Trying to Kidnap Child
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर के नगर कोतवाली क्षेत्र के मोती महल में मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अचानक हड़कंप मच गया। एक संदिग्ध महिला एक छोटे बच्चे को बहला-फुसलाकर ले जाने की कोशिश कर रही थी।

जनकपुरी निवासी एक दंपति अपने दो बच्चों को दवाई दिलाने क्लिनिक पहुंचे थे। दवा लेने के दौरान उनका एक बच्चा (लगभग 4-5 साल का) अचानक गायब हो गया। घबराए माता-पिता ने तुरंत तलाश शुरू की।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by The x India (@thexindia)

कुछ दूरी पर पकड़ी गई महिला!

कुछ ही दूरी पर परिजनों ने देखा कि एक महिला बच्चे को हाथ पकड़कर ले जा रही है। उन्होंने शोर मचाया और महिला को पकड़ लिया। बच्चा सकुशल बरामद हो गया। परिजनों के शोर मचाते ही आसपास के लोग जुट गए। सभी ने मिलकर महिला को काबू कर लिया। भीड़ ने उसे पीटने की कोशिश भी की, लेकिन परिजनों ने रोका।

आतंकियों का ‘मुजफ्फरनगर कनेक्शन’! बुढ़ाना मदरसे में ली थी आतंकियों ने तालीम, खुफिया विभाग ने खंगाला रिकॉर्ड

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया। बच्चे को सुरक्षित परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस पूछताछ शुरू होते ही महिला पागल होने का नाटक करने लगी। वह बड़बड़ाने लगी और समझ में न आने वाली बातें करने लगी, लेकिन पुलिस को उस पर शक हुआ।

 

मेरठ निवासी की पहचान

प्रारंभिक पूछताछ में महिला ने खुद को मेरठ निवासी बताया। उसका नाम और पूरा पता अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस उसके बैकग्राउंड की जांच कर रही है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ शुरू कर दी है।

परिजनों ने पुलिस को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, “अगर हमने तुरंत शोर नहीं मचाया होता, तो बच्चा चला जाता।” बच्चा अब सुरक्षित है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

दिल्ली हमले पर हिंदू युवा वाहिनी का कैंडल मार्च, ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे; संदिग्ध मदरसों-मस्जिदों की जांच की मांग