Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में NCL जागरूकता 2.0 अभियान: लॉ स्टूडेंट्स ने नए कानूनों के सीखे गुर, विजेताओं को मिला सम्मान!

मुजफ्फरनगर में NCL जागरूकता 2.0 अभियान: लॉ स्टूडेंट्स ने नए कानूनों के सीखे गुर, विजेताओं को मिला सम्मान!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर में 30 अक्टूबर से एक नवंबर 2025 तक “NCL जागरूकता अभियान 2.0” चल रहा है। SSP संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में SP क्राइम इन्दु सिद्धार्थ ने श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के लॉ कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित किया।

नए कानूनों की जानकारी

SP क्राइम इन्दु सिद्धार्थ ने विद्यार्थियों को BNS, BNSS और BSA के प्रमुख प्रावधान बताए। डिजिटल साक्ष्य, ऑनलाइन FIR, जीरो FIR, मॉब लिंचिंग, आतंकवाद और स्नैचिंग जैसे अपराधों की परिभाषा पर जोर दिया। पीड़ित-केंद्रित न्याय और वीडियो ट्रायल की सुविधाएं हाइलाइट की गईं।

प्रतियोगिताओं का रोमांच

विद्यार्थियों के बीच क्विज, वाद-विवाद और निबंध प्रतियोगिता हुई। पोस्टर-बैनर से जागरूकता फैलाई गई। स्टूडेंट्स ने नए कानूनों पर गहन ज्ञान दिखाया। विजेताओं को प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

युवाओं की ताकत

इन्दु सिद्धार्थ ने कहा कि युवा समाज की शक्ति हैं। कानूनी जागरूकता से अधिकार सुरक्षित होते हैं। कार्यक्रम में कॉलेज प्रबंधक रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्या डॉ. प्रेरणा मित्तल, डॉ. पुरुषोत्तम सिंह और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें