- अमित सैनी, मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में सोमवार देर शाम बागोवाली गांव के रास्ते पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों सीटू पुत्र ऋषिपाल (28) और हिमांशु त्यागी उर्फ मोहित (30) की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा करीब 8 बजे हुआ, जिसमें सीटू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु ने जिला अस्पताल में दम तोड़ा।
हिमांशु अपने परिवार का इकलौता बेटा था, जिसकी मौत ने स्वजनों में कोहराम मचा दिया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने जांच शुरू की है ।
ये भी पढें: मेरठ में सेना के जवान की पिटाई से भड़का गुस्सा, भूनी टोल पर हंगामा, धरने पर बैठे संगीत सोम
आमने-सामने की टक्कर
नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र बघेल ने बताया कि सीटू पुत्र ऋषिपाल निवासी रंडावली (पुरकाजी), पचेंडा रोड की एक फैक्ट्री से काम खत्म कर बाइक से घर लौट रहा था। दूसरी ओर हिमांशु त्यागी उर्फ मोहित निवासी बेहड़ा आस्सा (थाना सिखेड़ा), पुरकाजी की ओर से अपनी बाइक पर वापस आ रहा था।
संकरे रास्ते पर तेज रफ्तार के कारण दोनों बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हुई। सीटू की मौके पर मौत हो गई, जबकि हिमांशु को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। हादसे में हिमांशु उर्फ मोहित का एक पैर घुटने से टूटकर अलग हो गया।
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। दोनों युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने सीटू को मृत घोषित कर दिया और हिमांशु ने उपचार के दौरान अंतिम सांस ली। पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लिया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ये भी पढें: मेरठ में STF की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख का इनामी बदमाश Arrest, 12 साल से फरार था मुजफ्फरनगर का हरीश
हिमांशु त्यागी उर्फ मोहित: परिवार का इकलौता चिराग
30 वर्षीय हिमांशु उर्फ मोहित अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसके पिता नरेश उर्फ गुल्लू त्यागी किसान हैं और उनकी एक बड़ी बेटी प्रीति त्यागी है। मोहित भोपा रोड पर एक पेस्टीसाइड कंपनी में नौकरी करता था और खेती में भी पिता का सहयोग करता था।

हादसे के दिन वह सुबह ‘माता पूजन’ के बाद ड्राइविंग लाइसेंस में सुधार कराने के लिए निकला था। शाम तक घर न लौटने पर परिवार चिंतित था और रात 8 बजे उसकी मौत की खबर ने स्वजनों को तोड़ दिया।
पड़ोसी विकास सैनी ने बताया कि “मोहित बेहद मिलनसार था और बच्चों से बहुत प्यार करता था। हादसे से एक दिन पहले ही बीती रात उसने पड़ोस के बच्चों को फल दिए थे।”
मजदूरी करता था सीटू
28 वर्षीय सीटू रंडावली (पुरकाजी) का निवासी था और पचेंडा रोड की एक फैक्ट्री में मजदूरी करता था। उसके परिवार के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है, लेकिन उसकी असामयिक मौत ने स्वजनों को गहरा आघात पहुंचाया।
सड़क हादसों की बढ़ती घटनाएं
यह हादसा नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हाल के महीनों में तीसरा बड़ा सड़क हादसा है। इससे पहले दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 पर बिलासपुर कट के पास हुए हादसे में बेहड़ा आस्सा के दो युवकों की मौत हुई थी, जिनमें से एक भी अपने परिवार का इकलौता बेटा था। इसके अलावा, 10 नवंबर 2024 को बागोवाली चौराहे के पास लविश नामक युवक की बाइक दुर्घटना में मृत्यु हुई थी। ये घटनाएं संकरे रास्तों, तेज रफ्तार, और अपर्याप्त सड़क सुरक्षा उपायों की ओर इशारा करती हैं।
ये भी पढें: मुजफ्फरनगर के ‘डेथ प्वाइंट’ पर बुझ गया घर का इकलौता चिराग
#मुज़फ़्फ़रनगर: दो बाइको की आमने-सामने की ज़ोरदार टक्कर में दो युवकों की मौत
• बेहड़ा अस्सा निवासी मोहित उर्फ़ हिमांशु त्यागी और रंडावली निवासी सीटू बने काल का ग्रास#मुजफ्फरनगर pic.twitter.com/b0XmO5SLJZ
— The X India (@thexindia) August 18, 2025
समुदाय में शोक और चिंता
हिमांशु की मौत ने बेहड़ा आस्सा गांव में शोक की लहर फैला दी। स्थानीय लोग बागोवाली रास्ते की खराब स्थिति, स्ट्रीट लाइट की कमी और तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण न होने को हादसे का कारण मान रहे हैं। मोहित की मिलनसार प्रकृति और बच्चों से स्नेह ने उसे गांव में लोकप्रिय बनाया था, जिससे उसकी मौत का दुख और गहरा हो गया।
हादसे की जांच
नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेशचंद्र बघेल ने बताया कि हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और संकरा रास्ता हादसे का मुख्य कारण प्रतीत होता है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों की जांच कर रही है।
बघेल ने कहा, “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हादसे के कारणों की और जानकारी मिलेगी। दोनों बाइकों को कब्जे में लिया गया है।”

Author: अमित सैनी
अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।