Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगरः NGT के कड़े नियमों की उड़ रही धज्जियां, पॉलिथीन-प्लास्टिक वेस्ट को खुले में ढो रही ट्रेक्टर-ट्रॉलियां

मुजफ्फरनगरः NGT के कड़े नियमों की उड़ रही धज्जियां, पॉलिथीन-प्लास्टिक वेस्ट को खुले में ढो रही ट्रेक्टर-ट्रॉलियां

Muzaffarnagar: NGT Rules Being Flouted Amid Viral Videos of Plastic Waste-Laden Tractor Trolleys
Facebook
Twitter
WhatsApp

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पर्यावरण संरक्षण के नाम पर सिर्फ कागजी कार्रवाई हो रही है, जबकि जमीनी हकीकत एनजीटी के सख्त नियमों का खुला उल्लंघन बयां कर रही है। लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो के बावजूद स्थानीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। अधिकारी कुंभकर्ण की तरह गहरी नींद में सोए हुए हैं, जिससे कचरा माफिया बेखौफ होकर नियम तोड़ रहे हैं।

 

Muzaffarnagar: NGT Rules Being Flouted Amid Viral Videos of Plastic Waste-Laden Tractor Trolleys

 

जौली रोड पर फिर वीडियो वायरल

मंगलवार को एक बार फिर नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के जौली रोड पर बिलासपुर गांव के आसपास एक प्रदूषित ट्रेक्टर ट्रॉली  की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ट्रॉली में पॉलीथीन और प्लास्टिक वेस्ट को खुले रूप से लादकर ले जाया जा रहा है, जिससे सड़क पर कचरा बिखर रहा है। यह वीडियो सुबह करीब साढ़े नौ बजे की है, जब ट्रॉली गांव से गुजर रही थी।

 

 

एनजीटी के स्पष्ट आदेश हैं कि कोई भी वेस्ट, खासकर केमिकल अवशेष, प्लास्टिक और पॉलीथीन कचरा खुला नहीं ले जाया जा सकता। लेकिन मुजफ्फरनगर में ये नियम कचरा माफियाओं के लिए महज मजाक बनकर रह गए हैं। इस तरह का खुले परिवहन न केवल सड़कों को प्रदूषित  करता है, बल्कि मिट्टी और जल स्रोतों को भी जहरीला बना देता है।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर: खेड़ी गनी में गंदे पानी से श्मशान तक अर्थी ले जाना मजबूरी, ग्राम प्रधान पर लापरवाही का आरोप

 

प्रदूषण बोर्ड की लापरवाही पर सवाल

पिछले कई दिनों से ऐसी वीडियो वायरल हो रही हैं, लेकिन प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी न तो जांच कर रहे हैं और न ही कार्रवाई। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बोर्ड की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजमी है।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें