Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस का ‘ऑपरेशन कवच’! 18 से 28 जनवरी तक चलेगा अभियान, हाईवे पर सघन चेकिंग, ‘नो हेलमेट, नो हाईवे’!

मुजफ्फरनगर में गणतंत्र दिवस को सुरक्षित बनाने के लिए पुलिस का ‘ऑपरेशन कवच’! 18 से 28 जनवरी तक चलेगा अभियान, हाईवे पर सघन चेकिंग, ‘नो हेलमेट, नो हाईवे’!

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ़्फ़रनगर पुलिस ने गणतंत्र दिवस को सुरक्षित और शांतिपूर्ण बनाने के लिए ‘ऑपरेशन कवच’ शुरू किया है। यह अभियान 18 जनवरी से 28 जनवरी तक चलेगा।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मुजफ्फरनगर-सहारनपुर बॉर्डर और रोहाना टोल प्लाजा पर पुलिस ने बड़ी सख्ती के साथ चेकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध व्यक्तियों, संदिग्ध वाहनों, विस्फोटक सामग्री, गैस सिलेंडर आदि की गहन जांच की गई।

शहर कोतवाल और रोहाना इंचार्ज की टीम मुस्तैद

शहर कोतवाली प्रभारी बबलू सिंह वर्मा और रोहाना पुलिस चौकी इंचार्ज मोहित कुमार ने पुलिस फोर्स के साथ बोर्डर और टोल प्लाजा पर चेकिंग की।
पुलिस ने सुनिश्चित किया कि कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति हाईवे पर न पहुंचे। अभियान के तहत वाहनों की तलाशी ली गई और सुरक्षा नियमों का पालन कराया गया।

10 दिन में 9 विशेष अभियान की योजना

मुजफ्फरनगर पुलिस ने 10 दिन में 9 विशेष अभियान चलाने की योजना बनाई है। पहले दिन शहर की सड़कों पर सुरक्षा कवच अभियान के तहत सघन चेकिंग की गई।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा महावीर चौक पर पुलिस टीम के साथ उतरे। वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई। बिना हेलमेट, बिना नंबर प्लेट और काले शीशे वाले दर्जनों वाहनों का चालान किया गया।

‘नो हेलमेट–नो हाईवे’ पर जोर

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने वाहन चालकों से विशेष अपील की कि “घर से निकलते समय हेलमेट जरूर पहनें।”

उन्होंने कहा कि हेलमेट न पहनने से सिर में चोट लगने के कारण युवाओं की लगातार मौत हो रही है। मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर का रिश्वतखोर लेखपाल अरेस्ट! 20 हजार का टोकन अमाउंट लेते एंटी करप्शन ने धरा राजन शर्मा

अंतर्जनपदीय सीमाओं पर निगरानी

पुलिस अंतर्जनपदीय सीमाओं के साथ प्रमुख मार्गों पर भी लगातार निगरानी रख रही है। अगले नौ दिनों तक विशेष अभियान जारी रहेंगे। गणतंत्र दिवस को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें