- अमित सैनी, मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए
मुजफ्फरनगर में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ उत्तर प्रदेश पुलिस के ‘ऑपरेशन सवेरा’ अभियान ने बड़ी सफलता हासिल की। थाना बुढ़ाना और जानसठ पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाइयों में पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया।
बुढ़ाना में चार तस्करों से एक किलो 15 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये), एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और एक आई-20 कार बरामद की गई, जबकि जानसठ में एक तस्कर से 4.725 किलो गांजा (कीमत करीब 1.5 लाख रुपये) जब्त किया गया।
ये भी पढ़ें: शामली के इकराम हत्या कांड में चार भाइयों को उम्रकैद, 30-30 हजार का जुर्माना
एसएसपी संजय कुमार वर्मा के मुताबिक, 19 अगस्त थाना बुढ़ाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक आई-20 कार को रुकने का इशारा किया। कार चालक ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने चार तस्करों अब्दुल कादिर, अबरार उर्फ सोनू, बाबर और रिहान को धर दबोचा। उनके कब्जे से 1.015 किलो स्मैक (मूल्य 10 करोड़ रुपये), एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, और तस्करी में प्रयुक्त कार बरामद हुई।
तस्करों की आपराधिक कुंडली
- अब्दुल कादिर (निवासी: ग्राम जिजोला, थाना झिंझाना, शामली): तीन पुराने NDPS मामले (कैराना, झिंझाना, थानाभवन)।
- अबरार उर्फ सोनू (निवासी: ग्राम जौला, थाना बुढ़ाना): कोई पुराना रिकॉर्ड नहीं।
- बाबर (निवासी: कस्बा सरसावा, सहारनपुर): जुआ अधिनियम का एक मामला (2020)।
- रिहान (निवासी: बघरा, थाना तितावी): हत्या का प्रयास और अन्य धाराओं में एक मामला (2023)।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में 22 अगस्त से अग्निवीर भर्ती शुरू, युवाओं के लिए सेना में शामिल होने का सुनहरा मौका
पूछताछ और खुलासा
तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वे बरेली से स्मैक खरीदकर मुजफ्फरनगर और आसपास के क्षेत्रों में ऊंचे दामों पर बेचते थे। कमीशन के आधार पर मुनाफा आपस में बांटते थे। पुलिस ने मुकदमा संख्या 341/2025 (धारा 8/21/60(2) NDPS एक्ट) दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू की।
थाना जानसठ पुलिस ने तिमौडा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान रामानंद सिंह (निवासी: ग्राम संघावली, थाना मन्सूरपुर) को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से 4.725 किलो गांजा (कीमत 1.5 लाख रुपये) बरामद हुआ। रामानंद ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह गांजा खरीदकर मुजफ्फरनगर में बेचता था। पुलिस ने मुकदमा संख्या 157/2025 (धारा 8/20 NDPS एक्ट) दर्ज किया।
ये भी पढ़ें: ‘जयचंदों से सावधान हो जाओ’, तेज प्रताप यादव की तेजस्वी यादव को नसीहत
नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस
‘ऑपरेशन सवेरा’ मुजफ्फरनगर में नशे की बढ़ती समस्या पर अंकुश लगाने का पुलिस का एक समर्पित प्रयास है। हाल के महीनों में क्षेत्र में ड्रग तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे युवाओं में नशे की लत एक गंभीर चुनौती बन गई है।
पुलिस की रणनीति
बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 करोड़ रुपये होने से यह कार्रवाई नशे की तस्करी के खिलाफ एक बड़ा झटका है। पुलिस अब तस्करों के नेटवर्क, खासकर बरेली से आपूर्ति के स्रोत, की गहन जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर में दर्दनाक हादसा: दो बाइकों की टक्कर में इकलौते बेटे समेत दो की मौत, परिवार में कोहराम

Author: अमित सैनी
अमित सैनी एक वरिष्ठ पत्रकार है, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल मीडिया में काम करने का करीब 20 साल का अनुभव है। श्री सैनी 'द एक्स इंडिया' के प्रधान संपादक भी हैं।