Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में हत्या से सनसनी! दिवाली पर हुआ था झगड़ा, सिर पर रॉड लगने से घायल पिंटू सैनी ने तोड़ा दम

मुजफ्फरनगर में हत्या से सनसनी! दिवाली पर हुआ था झगड़ा, सिर पर रॉड लगने से घायल पिंटू सैनी ने तोड़ा दम

Facebook
Twitter
WhatsApp

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली क्षेत्र के रामलीला टिल्ला पर दिवाली की रात पड़ोसियों के बीच मामूली कहासुनी ने खतरनाक मोड़ ले लिया। एक ही मोहल्ले और एक ही गली के दो पक्षों में हुआ खूनी झगड़ा पूरे इलाके में सनसनी मचा गया।

 

रॉड का घातक वार

झगड़े में पिंटू सैनी पुत्र महावीर पर रॉड से जानलेवा हमला हुआ था। सिर पर गहरी चोट लगने से पिंटू लहूलुहान होकर गिर पड़ा। अस्पताल के बाद घर पर उपचाराधीन पिंटू सैनी ने 6 दिन तक जिंदगी की जंग लड़ते हुए रविवार को दम तोड़ दिया।

 

मेरठ में ली आख़िरी सांस


परिजनों के मुताबिक, पिंटू के सिर में गहरी चोट थी। जिला हॉस्पिटल से उसे दो दिन के उपचार के बाद घर ले आए थे, लेकिन रविवार सुबह फ़िर से उसकी हालत बिगड़ गई तो उसे फ़िर से जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।

 

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

40 वर्षीय पिंटू की मौत से परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां-बाप और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन गुस्से में हैं और हत्यारों को सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।

 

पुलिस की फुर्ती


पुलिस ने तुरंत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

मोहल्ले में खौफ का माहौल

घटना ने रामलीला टिल्ला में दहशत फैला दी। तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है।

ALSO READ THIS :  हरियाणा के वरिष्ठ IPS अधिकारी ने चंडीगढ़ में की आत्महत्या

 

पड़ोसियों की दुश्मनी

एक ही गली के रहने वाले दोनों पक्षों में कोई पुरानी रंजिश नहीं है। लेकिन दिवाली की रात हुई इस घटना ने इस नए खूनी खेल को जन्म दिया। एक छोटा विवाद इतना बड़ा बन गया कि एक जिंदगी ही खत्म हो गई।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें