मुजफ्फरनगर की नई मंडी कोतवाली की गांधी कॉलोनी चौकी पुलिस ने UP12 CA 9880 नंबर की स्कूटी पर 20,74,000 रुपये का चालान काट दिया। बिना कागजात, हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के चेकिंग के दौरान पुलिस ने इस कारनामे को अंजाम दिया।
सीज और वायरल हंगामा
चालान के बाद स्कूटी सीज कर ली गई। मामला सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस महकमे में भूचाल आ गया। एसआई नवाब सिंह की इस ‘गलती’ ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी।

लीपापोती का खेल
मंडी कोतवाली पुलिस ने पहले मामले को दबाने की कोशिश की। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए चालान ने पुलिस पर दबाव बढ़ा दिया। आनन-फानन में चालान को सुधारने की जुगत भिड़ाई जाने लगी।
चालान घटाकर किया 4 हजार
20 लाख 74 हजार से चालान घटाकर महज 4,000 रुपये कर दिया गया। एसपी ट्रैफिक अतुल चौबे ने तकनीकी खराबी का हवाला देकर गलती मानी। फ़िलहाल स्कूटी रिलीज नहीं की गई है, बल्कि नई मंडी थाने में सुरक्षित जमा की गई है।

जनता का गुस्सा
स्थानीय लोगों ने पुलिस की मनमानी पर सवाल उठाए। कहा, “तकनीकी गलती से लाखों का चालान? आम आदमी का क्या?” मामला अब भी चर्चा में है।




