Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » UP Police Encounter: मुजफ्फरनगर पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत महताब ढेर

UP Police Encounter: मुजफ्फरनगर पुलिस की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी डकैत महताब ढेर

Muzaffarnagar Encounter
Facebook
Twitter
WhatsApp

बुढ़ाना के जंगल में खूनी भिड़ंत: डकैत का अंत, 20 राउंड फायरिंग में दरोगा-कांस्टेबल घायल, पुलिस ने बरामद की ज्वेलरी


 

  • ‘द एक्स इंडिया’ के लिए प्रधान संपादक अमित सैनी की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शुक्रवार रात बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के परासोली के जंगल में पुलिस और एक लाख के इनामी डकैत महताब उर्फ गलकटा के बीच मुठभेड़ हुई।

दोनों तरफ से करीब 20 राउंड फायरिंग में डकैत ढेर हो गया, जबकि परासोली चौकी इंचार्ज ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने मौके से पिस्टल, रिवॉल्वर, कारतूस, मोटरसाइकिल और लूटी गई लाखों की ज्वेलरी बरामद की।

Muzaffarnagar Encounter

नेमचंद लूटकांड का सुराग, सूचना पर घेराबंदी

14 सितंबर को बुढ़ाना कस्बे के नेमचंद वर्मा के साथ हुई हुई लूट में कई किलो चांदी और तोले सोना लूटा गया। शुक्रवार रात मुखबिर ने बताया कि मुख्य आरोपी महताब उर्फ गलकटा परासोली जंगल में है।

बुढ़ाना पुलिस ने घेराबंदी की। जब बाइक सवार महताब को रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में 15-20 राउंड गोलियां चलीं।

Muzaffarnagar Encounter

डकैत मरा, पुलिसवाले घायल

महताब को पुलिस की गोली लगी, जबकि दरोगा ललित कसाना और कांस्टेबल अलीम भी घायल हो गए। बुलेटप्रूफ जैकेट में गोलियां लगने से बड़ा हादसा टला।

 

मुजफ्फरनगर का ‘शिकायतबाज’ पदम सिंह: 32 साल और 7680 शिकायती-पत्र! एक आदमी की जिद ने हिलाया हुआ है पूरा सिस्टम!


सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने महताब को मृत घोषित कर दिया। घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है।

 

SSP संजय कुमार वर्मा ने बताया, “सटीक सूचना के आधार पर डकैत को घेरा गया था, जिसने पुलिस पर फायरिंग की और फिर पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से वो ढेर हो गया।”

 

Muzaffarnagar Encounter

हथियार, बाइक और लूटी ज्वेलरी बरामद

पुलिस ने मृत डकैत के पास से एक पिस्टल, एक रिवॉल्वर, जिंदा-खोखा कारतूस, मोटरसाइकिल और लूटी गई ज्वेलरी (1.5 किलो चांदी, 3 तोला सोना) बरामद की। यह ज्वेलरी नेमचंद लूटकांड से जुड़ी थी।

SSP ने बताया, “पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। बरामदगी से केस सुलझाने में मदद मिली।”

 

UP: मुजफ्फरनगर सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, हरियाणा से अस्थि विसर्जन करने जा रहे थे हरिद्वार

महताब उर्फ गलकटा: 18 मुकदमों वाला गैंग लीडर

महताब उर्फ गलकटा (32 वर्ष) शामली के थानाभवन का निवासी था। उस पर डकैती, चोरी सहित 18 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे। एक लाख का इनाम घोषित था।

वह अपने गैंग का लीडर था, जो पश्चिमी यूपी में लूट-डकैती को अंजाम देता था।

SSP ने कहा, “पुलिस लंबे समय से उसकी तलाश में थी। यह मुठभेड़ अपराध पर बड़ा प्रहार है।”

 

Muzaffarnagar Encounter

जांच और घायलों का इलाज

घटना के बाद पुलिस अधिकारियों ने मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण किया।

SSP ने कहा, “घायल पुलिसकर्मियों का बेहतर इलाज सुनिश्चित किया जा रहा। मामले की पूरी जांच होगी।”

क्षेत्र में कानून-व्यवस्था सामान्य है।

 

UP: मुजफ्फरनगर में इश्कबाजी को लेकर युवक का बीच सड़क मर्डर, सरेराह चाकूबाजी में दूसरा गंभीर घायल


 

पश्चिमी यूपी में डकैती का अंत?

यह मुठभेड़ पश्चिमी यूपी में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने का संदेश देती है। स्थानीय लोग बोले, “महताब जैसे अपराधी डर फैलाते थे। पुलिस का एक्शन राहत देगा।”

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें