Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में कोतवाली पुलिस ने महज 15 मिनट में ‘पैदा’ कर दी स्कूटी! पढ़िए क्या है पूरा मामला

मुजफ्फरनगर में कोतवाली पुलिस ने महज 15 मिनट में ‘पैदा’ कर दी स्कूटी! पढ़िए क्या है पूरा मामला

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर की शहर कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक ऐसा कारनामा कर दिखाया, जिसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है।

आबकारी चौकी इंचार्ज शशि कपूर, तेज़ तर्रार कांस्टेबल नवीन सैनी और कांस्टेबल सुल्तान चाहर ने सतर्कता दिखाते हुए महज 15 मिनट के भीतर लापता एक्टिवा स्कूटी को ढूंढ निकाला और उसके वास्तविक मालिक को सुरक्षित सौंप दिया।

संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई एक्टिवा

मामला शहर कोतवाली क्षेत्र की आबकारी चौकी इलाके की रुड़की रोड के मून टेलर्स के पास का है।

मंगलवार को एक व्यक्ति की एक्टिवा संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई, जिसकी वजह से वो घबरा गया। वाहन स्वामी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही आबकारी चौकी इंचार्ज शशि कपूर के नेतृत्व में कांस्टेबल नवीन सैनी सहित पूरी टीम सक्रिय हो गई। बिना समय गंवाए इलाके में सघन तलाश शुरू की गई। संभावित मार्गों और आसपास के स्थानों पर पैनी नजर रखते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए।

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस टीम महज 15 मिनट में एक्टिवा स्कूटी तक पहुंच गई।

जांच के बाद वाहन सौंपा, पीड़ित ने की सराहना

पुलिस की जांच में आया कि एक व्यक्ति गलती से स्कूटी को ले गया था, जबकि अपनी स्कूटी वहीं पर छोड़ गया।
ज़रूरी पूछताछ और पुष्टि के बाद एक्टिवा स्कूटी को पुलिस ने उसके स्वामी के सुपुर्द कर दिया। वाहन मिलते ही पीड़ित ने राहत की सांस ली और आबकारी चौकी पुलिस की तत्परता व कार्यशैली की जमकर सराहना की।
पीड़ित ने कहा कि पुलिस की यह त्वरित कार्रवाई ने उन्हें बहुत राहत दी है।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर: नीलगाय की टक्कर से हाईवे पर पलटा ट्रक, दो महिलाएं घायल

स्थानीय लोगों में पुलिस का भरोसा मजबूत

स्थानीय लोगों का कहना है कि आबकारी चौकी पुलिस लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहकर छोटी से छोटी घटना पर भी तुरंत कार्रवाई कर रही है, चाहे वो बुर्काधारी चोरनी की धर पकड़ हो या फिर अन्य कोई मामला।

इससे आमजन में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और किसी भी सूचना पर त्वरित कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें