Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर पुलिस बनी फरिश्ता: घने कोहरे में टायर फटने से फंसे पंजाब के दंपति का सहारा बने सिपाही, पीड़ित बोले, “थैंक यू यूपी पुलिस!”

मुजफ्फरनगर पुलिस बनी फरिश्ता: घने कोहरे में टायर फटने से फंसे पंजाब के दंपति का सहारा बने सिपाही, पीड़ित बोले, “थैंक यू यूपी पुलिस!”

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। सोमवार की बीती आधी रात करीब एक बजे जानसठ रोड बाईपास ओवर ब्रिज के पास घना कोहरा छाया था। जीरो विजिबिलिटी में पंजाब के लुधियाना निवासी एक दंपति हरिद्वार से किसी परिचित की शादी समारोह से वापस अपने घर लौट रहे थे।
अचानक उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार का अगले वाला एक टायर पूरी तरह से फट गया।
आधी रात में सुनसान हाईवे पर दंपति बुरी तरह डर गए। मदद की कोई उम्मीद नहीं थी। दोनों परेशान थे, नहीं जानते थे क्या करें।

सिपाही पहुंचे, जान में जान आई

इसी बीच नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की बीबीपुर पुलिस चौकी पर तैनात सिपाही सौरभ सैनी और पवन कुंतल रात्रि गश्त पर थे। वे मौके पर पहुंचे। दंपति से बात की, उनकी परेशानी सुनी। दंपति की जान में जान आई।
दोनों सिपाहियों ने मदद का भरोसा दिया। सबसे पहले कार को धक्का मारकर सड़क किनारे सुरक्षित जगह पर ले गए। कोहरे में तेजी से दौड़ते वाहनों को रोककर धीरे-धीरे सुरक्षा घेरा बनाया।

टायर बदलवाया, सुरक्षित किए रवाना

फिर गुजरती गाड़ियों को रुकवाकर दंपति की कार का फटा टायर बदलवाया। किसी से पाना–प्लास तो किसी से जैक की व्यवस्था की। दोनों सिपाहियों ने मौके पर मुस्तैदी से कड़े होकर पूरा फ़र्ज़ निभाया और एक अन्य कार चालक की मदद से फटे टायर को बदलवाया। अंत में दंपति सुरक्षित अपने घर लुधियाना के लिए रवाना हुए।

धन्यवाद और वायरल वीडियो

दंपति ने दोनों सिपाहियों को दिल से धन्यवाद दिया।
• जाते-जाते बोले कि

“थैंक यू यूपी पुलिस!”


पूरा वाकया वीडियो में कैद हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग पुलिस की तारीफ कर रहे हैं। यूपी पुलिस की इंसानियत ने एक बार फिर सबका दिल जीत लिया।

ALSO READ THIS :  मुजफ़्फ़रनगर में बुर्काधारी गैंग का आतंक! शिव चौक पर एक साथ 4 लोगों की जेब पर डाका, 24 घंटे से पहले पुलिस के हत्थे चढ़ी मास्टरमाइंड

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें