Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की देर रात छापेमारी, केके डुप्लेक्स और हनुमंत पेपर समेत कई मिल में पहुंची टीम

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की देर रात छापेमारी, केके डुप्लेक्स और हनुमंत पेपर समेत कई मिल में पहुंची टीम

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर हड़कंप मचा दिया। जानसठ रोड पर स्थित केके डुप्लेक्स जीनस पेपर मिल और हनुमंत पेपर मिल में जांच के लिए पहुंची टीम ने तीनों मिलों में इस्तेमाल हो रहे ईंधन और बॉयलर का गहन निरीक्षण किया।

टीम में एई कुंवर संतोष कुमार और जेई राजा मुख्य रूप से शामिल रहे। टीम की ये कार्रवाई देर रात तक चलती रही।

RDF समेत ईंधन मिश्रण की जांच

जांच में मौके पर RDF और खोई का मिश्रण मानकों के अनुसार पाया गया। वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए लगाए गए संयंत्र लाइव संचालित मिले।

900 डिग्री से अधिक टेंपरेचर

इस दौरान टरबाइन और बॉयलर का टेंपरेचर 900 डिग्री से अधिक पाया गया। एई कुंवर संतोष कुमार ने बताया कि “दोनों पेपर मिल का रात्रि में निरीक्षण किया गया। मौके पर खोई के साथ RDF का इस्तेमाल पाया गया, जबकि MSW आदि का इस्तेमाल नहीं मिला है।”

RDF रहित जीनस पेपर मिल

निरीक्षण के दौरान रात्रि करीब 10 बजे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ये स्थानीय टीम जानसठ रोड की एक और अन्य पेपर मिल में पहुंची, जिसका नाम जीनस है। यहां पर टीम को RDF नहीं मिला। ये पेपर मिल अभी RDF को ईंधन के रूप में इस्तेमाल नहीं कर रही है। इस पेपर मिल में टरबाइन और बॉयलर का टेंपरेचर करीब 700 डिग्री के आसपास पाया गया।

प्रदूषण नियंत्रण पर निगरानी तेज

यह छापेमारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सख्ती का संकेत है। प्रदूषण पर उठे बवाल के बाद अब मिलों में ईंधन और बॉयलर के इस्तेमाल पर लगातार नजर रखी जा रही है।
टीम ने मौके पर ही कुछ बिंदुओं पर संतोषजनक पाया, लेकिन पूरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। इलाके में मिल मालिकों में हड़कंप है।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में 'सास-बेटा-बहु' सम्मेलन, स्वास्थ्य जागरूकता और परिवार नियोजन पर जोर

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें