Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: ट्रेन की चपेट में आकर युवा कर्मचारी की भयानक मौत, परिवार में कोहराम

मुजफ्फरनगर: ट्रेन की चपेट में आकर युवा कर्मचारी की भयानक मौत, परिवार में कोहराम

Muzaffarnagar Rampur Tiraha Train Death: Saharanpur Worker Killed
Facebook
Twitter
WhatsApp

सुबह की चहल-पहल में ट्रेन की चपेट में आया सहारनपुर का कर्मचारी, मौके पर कटकर मरा… फ्लाईओवर के नीचे सुरक्षा की कमी से हादसे, ग्रामीणों ने रेलवे से दीवार व बोर्ड लगाने की मांग की।


 

मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में रामपुर तिराहा फ्लाईओवर के नीचे 10 अक्टूबर की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सहारनपुर निवासी एक युवा कर्मचारी, जो रेलवे लाइन किनारे बने गोदाम में काम करता था, सुबह काम के सिलसिले में ट्रैक पार कर रहा था।

तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव मौके पर ही कट-फटकर बिखर गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड इतनी थी कि चीखने या बचने का मौका तक न मिला। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग दौड़-भाग करने लगे।

मुजफ्फरनगर में दीपावली से पहले मिलावटखोरों की ढही लंका! मिलावटी चमचम-सॉस नष्ट, जांच के लिए भेजें गए 8 नमूने

परिवार में मचा कोहराम

मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी के रूप में हुई, जो गोदाम में दैनिक मजदूरी करता था। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.. पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोग शव को देखकर सिहर उठे।

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ छपार ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में युवक की लापरवाही उभर रही है।

फिर भी, ग्रामीणों का गुस्सा रेलवे प्रशासन पर फूटा… फ्लाईओवर के नीचे ट्रैक पर सुरक्षा दीवार, चेतावनी बोर्ड या फुट ओवर ब्रिज की कमी से ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।

Muzaffarnagar Rampur Tiraha Train Death: Saharanpur Worker Killed

लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन पर लापरवाही का संगीन आरोप लगाया।

 

एक ग्रामीण ने कहा कि “ट्रैक किनारे गोदाम हैं, मजदूर रोज पार करते हैं, लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं। दीवार लगवाओ, बोर्ड ठोको, वरना और मौतें होंगी।”

 

ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की चेतावनी दी। रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।

मुजफ्फरनगर में ‘बीमार अस्पताल’ का काला कारनामा उजागर, DM ने CMO को सौंपा ‘ईलाज’ का जिम्मा, जल्द होगी ‘सर्जरी’!

पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा शव

पुलिस ने मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार ने मुआवजे की मांग की है, जबकि प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा उपायों पर विचार होगा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें