सुबह की चहल-पहल में ट्रेन की चपेट में आया सहारनपुर का कर्मचारी, मौके पर कटकर मरा… फ्लाईओवर के नीचे सुरक्षा की कमी से हादसे, ग्रामीणों ने रेलवे से दीवार व बोर्ड लगाने की मांग की।
मुजफ्फरनगर के थाना छपार क्षेत्र में रामपुर तिराहा फ्लाईओवर के नीचे 10 अक्टूबर की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। सहारनपुर निवासी एक युवा कर्मचारी, जो रेलवे लाइन किनारे बने गोदाम में काम करता था, सुबह काम के सिलसिले में ट्रैक पार कर रहा था।
तभी तेज रफ्तार ट्रेन ने उसे चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयावह था कि युवक का शव मौके पर ही कट-फटकर बिखर गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रेन की स्पीड इतनी थी कि चीखने या बचने का मौका तक न मिला। आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई, लोग दौड़-भाग करने लगे।
परिवार में मचा कोहराम
मृतक की पहचान सहारनपुर निवासी के रूप में हुई, जो गोदाम में दैनिक मजदूरी करता था। खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.. पत्नी, बच्चे और बुजुर्ग मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। स्थानीय लोग शव को देखकर सिहर उठे।
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ छपार ने बताया कि ट्रेन ड्राइवर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में युवक की लापरवाही उभर रही है।
फिर भी, ग्रामीणों का गुस्सा रेलवे प्रशासन पर फूटा… फ्लाईओवर के नीचे ट्रैक पर सुरक्षा दीवार, चेतावनी बोर्ड या फुट ओवर ब्रिज की कमी से ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।
लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने रेलवे और प्रशासन पर लापरवाही का संगीन आरोप लगाया।
एक ग्रामीण ने कहा कि “ट्रैक किनारे गोदाम हैं, मजदूर रोज पार करते हैं, लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं। दीवार लगवाओ, बोर्ड ठोको, वरना और मौतें होंगी।”
ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की चेतावनी दी। रेलवे अधिकारियों ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।
पोस्टमॉर्टम के बाद सौंपा शव
पुलिस ने मामले की तत्काल जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। परिवार ने मुआवजे की मांग की है, जबकि प्रशासन ने आश्वासन दिया कि सुरक्षा उपायों पर विचार होगा।