Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, SDM का एक साथ छापे, ओवररेटिंग-खुली बोतल जीरो

मुजफ्फरनगर में शराब की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी, SDM का एक साथ छापे, ओवररेटिंग-खुली बोतल जीरो

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर. DM उमेश मिश्रा के निर्देश पर सभी SDM ने एक साथ ज़िले भर में शराब के ठेकों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। टीम द्वारा देशी शराब की 11, कम्पोजिट की 11 और मॉडल शॉप की 7 कुल 29 दुकानों की तलाशी ली गई।

ल्हासा में दूसरा छिंगहाई-तिब्बत वैज्ञानिक अभियान सम्मेलन शुरू: 30,000 वैज्ञानिकों के 8 साल के शोध के परिणाम जारी

स्टॉक-कोड की कड़ी जांच

– सभी दुकानों पर अनुज्ञापन, स्टॉक रजिस्टर मौजूद मिले।
– पेटियों पर बार-कोड, पौव्वा-अध्धा-बोतल-कैन पर QR कोड स्कैनर से चेक किए, जो सही मिले।
– पुराने साल की एक भी बोतल नहीं, कोई खुली बोतल नहीं। सारा स्टॉक 2025-26 का वैध मिला।

ओवररेटिंग पर जीरो टॉलरेंस

SDM ने ग्राहकों से टेस्ट परचेज कराई। हर जगह निर्धारित दर पर ही बिक्री मिली। रेट लिस्ट और UP Excise Citizen App का QR कोड हर दुकान पर चस्पा पाया गया।

स्वच्छता और CCTV चालू

दुकान अंदर-बाहर साफ-सुथरी पाई गई। सभी CCTV कैमरे ऑन मिले। विक्रेताओं को सख्त हिदायत दी गई कि नियम तोड़ोगे तो लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

म्यांमार साइबर ठगी के चंगुल से 125 और भारतीय स्वदेश लौटे: थाईलैंड से IAF स्पेशल फ्लाइट ने पहुंचाया

जनता से अपील

ज़िला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने कहा कि ओवररेटिंग, अवैध बिक्री या कोई गड़बड़ दिखे तो तुरंत टोल-फ्री नंबर या क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षक को सूचना दें।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें