शिव चौक पर ठेले और फड़ लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। दुकानदारों ने बीच सड़क घेर ली। पुलिस की समझाइश पर भी नहीं माने। वीडियो वायरल, हंगामा मचा।
मुजफ्फरनगर के शिव चौक पर 15 की देर शाम ठेले लगाने का विवाद भड़क उठा। दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दुकानदारों ने फड़ लगाकर सड़क घेर ली। लगाने के लिए सड़क घेरने की कोशिश की तो दो पक्ष आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर जॉनी-दुश्मन की मांनिद टूट पड़े। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे और थप्पड़ों की बरसात हुई।
पुलिस की समझाइश, फिर भी जिद
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया। लेकिन दुकानदार नहीं माने। ठेले और फड़ लगाने की जिद पर दोनों ही पक्ष अड़े रहे। शिव चौक से हनुमान चौक तक सड़क पर फड़ लगाकर बैठ गए। सड़क बाजार बन गया।
दीपावली से पहले हंगामा
दीपावली से तीन दिन पहले यह हंगामा मचा। छोटे व्यापारी जगह कब्जाने को आतुर थे। फड़ लगाने को लेकर आपस में भिड़ गए। सड़क पर जाम लग गया। लोग परेशान हो गए।
वीडियो वायरल, सनसनी
मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसमें दुकानदारों की जमकर धुनाई दिख रही है। लोग वीडियो देखकर हैरान हैं।
#मुजफ्फरनगर: शिव चौक पर ठेले-फड़ लगाने में ‘महाभारत’, दो पक्षों में जमकर हुआ जूतमपैज़ार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, जगह कब्जाने की होड़ में मारपीट, पुलिस के आते ही हुए 9-2-11#muzaffarnagar pic.twitter.com/eYX4HlHGMF
— Amit Kr Saini (@editoramitsaini) October 16, 2025
भविष्य की चिंता
दीपावली नजदीक है। छोटे व्यापारियों का हंगामा बढ़ सकता है। पुलिस ने निगरानी बढ़ाई। जगह कब्जाने की कोशिश पर रोक लगेगी।
हर साल का ड्रामा
ऐसा कोई पहली बार नहीं हुआ है। हर साल छोटे व्यापारी ठेला और फड़ लगाने को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा शहर कोतवाली की आबकारी पुलिस चौकी के जवानों को मशक्कत करनी पड़ती है। पल-पल की निगरानी के बाद भी ये लोग आपस में भिड़ जाते हैं।