मुजफ्फरनगर। SSP कार्यालय परिसर में शुक्रवार करीब 12 बजे भोपा थाना क्षेत्र की सोनी उर्फ ईरम (28) ने पेट्रोल की बोतल निकाली और खुद पर छिड़क लिया। ये देख मौके पर हड़कंप मच गया। इससे पहले वो कोई और क़दम उठा पाती उससे पहले ही पुलिसकर्मी दौड़ पड़े। पुलिस कर्मियों ने लपककर किसी तरह महिला के हाथ से बोतल छीनी और उसे रोका।
पति की क्रूरता!
सोनी ने रोते-बिलखते बताया कि उसका पति आजाद उर्फ सब्बू शराब पीकर रोज मारता है। 10 तोले सोना बेच चुका, मायके से लाखों रुपये ऐंठ चुका। 19 नवंबर को फिर पैसे मांगे, मना करने पर अवैध हथियार तानकर जान से मारने दौड़ा। ससुराल वाले भी साथ देते हैं।

पुलिस कार्रवाई पर सवाल
पीड़िता के भाई आदिल ने खुलासा किया कि गुरुवार को शिकायत के बाद पुलिस ने सिर्फ शांतिभंग में बहन के पति का चालान किया। तुरंत जमानत पर आते ही सब्बू ने फिर से सोनी को पीटा। 12-13 साल पुरानी शादी के बाद भी हैवानियत जारी है। सोनी बोली, “मरना ही बेहतर है, अब सहन नहीं होता।”
बुढ़ाना की उज्जवल और अनस अग्निकांड
यही मुजफ्फरनगर… कुछ दिनों पहले बुढ़ाना क्षेत्र के छात्र उज्जवल ने भी पेट्रोल छिड़क जान दे दी थी। उसके बाद अनस नामक एक और युवक ने भी ऐसा ही कदम उठाया।
एक के बाद एक चीख
तीन-तीन लोग कुछ ही दिनों में पेट्रोल लेकर सड़क पर उतर आएं। यह सिर्फ व्यक्तिगत कहानी नहीं, मुजफ्फरनगर पुलिस की नाकामी की खुली किताब बन गई है।




