मुजफ्फरनगर। सोनू कश्यप हत्याकांड में नया मोड़ आया है। सोनू की बहन आरती और मौसेरी कशिश रहस्यमय परिस्थितियों में घर से गायब हो गई हैं।
दोनों बहनें भाई की हत्या को लेकर लगातार सवाल उठा रही थीं। 5 जनवरी को मेरठ ज़िले के ज्वालागढ़ गांव में सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर मार डाला गया था। तब से परिवार और समाज में आक्रोश है। अब आरती और कशिश का गायब होना मामले को और उलझा रहा है।

मंत्री आवास पर पहुंचा पीड़ित परिवार
सोनू की मां कांतिदेवी , दूसरा बेटा मोनू, एक बहू सलोनी और रिश्तेदार नरेश कश्यप राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मंत्री को पूरी स्थिति बताई।
परिवार ने बताया कि आज मेरठ में शोकसभा में जाने का कार्यक्रम था, लेकिन सुबह पता चला कि आरती और कशिश गायब हैं।
मंत्री ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना देने का आश्वासन दिया।

मंत्री और जिलाध्यक्ष ने दी आर्थिक मदद
इस दौरान मंत्री कपिलदेव अग्रवाल और जिलाध्यक्ष बीजेपी सुधीर सैनी ने पीड़ित परिवार को 2 लाख रुपये बतौर आर्थिक सहायता प्रदान की। परिवार ने इस मदद का आभार जताया।
मंत्री ने कहा कि परिवार को हर संभव सहायता मिलेगी और मामले की जांच में कोई कोर-कसर नहीं बचेगी।
पुलिस पर अब दबाव बढ़ा
परिवार ने पुलिस से अपील की है कि आरती और कशिश की तलाश तेज की जाए। गायब होने की परिस्थितियां संदिग्ध हैं। सोनू हत्याकांड की जांच अभी पूरी नहीं हुई है।
अब बहनों के गायब होने से नया रहस्य जुड़ गया है। इलाके में लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह हत्या से जुड़ा कोई षड्यंत्र है? पुलिस की जांच पर सबकी नजर है।



