Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: SP क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने मंसूरपुर थाने के मिशन शक्ति केंद्र और साइबर सेल का निरीक्षण किया

मुजफ्फरनगर: SP क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने मंसूरपुर थाने के मिशन शक्ति केंद्र और साइबर सेल का निरीक्षण किया

Muzaffarnagar SP Crime Inspects Mansoorpur Mission Shakti
Facebook
Twitter
WhatsApp

महिला और बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए SP क्राइम ने शिकायत निस्तारण में पारदर्शिता और त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया


 

मुजफ्फरनगर में महिला और बाल सुरक्षा को मजबूत बनाने की दिशा में पुलिस प्रशासन सक्रिय है। 12 दिसंबर को SP क्राइम इंदु सिद्धार्थ ने थाना मंसूरपुर स्थित मिशन शक्ति केंद्र और साइबर सेल का औचक निरीक्षण किया।

मुजफ्फरनगर: घने कोहरे में दो बड़े हादसे, एक साथ 14 वाहन टकराए; स्कूल बस भी शामिल, कई घायल

महिला सुरक्षा सुविधाओं का जायजा

निरीक्षण के दौरान SP क्राइम ने महिला सुरक्षा से जुड़ी सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। शिकायत निस्तारण की प्रक्रिया और रजिस्टर में दर्ज प्रकरणों की प्रविष्टियों की जांच की। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि हर शिकायत का समयबद्ध और संवेदनशील तरीके से निस्तारण हो।

Muzaffarnagar SP Crime Inspects Mansoorpur Mission Shakti

साइबर सेल में शिकायतों की समीक्षा

साइबर सेल में प्राप्त शिकायतों की जांच प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई। SP ने रजिस्टर के रख-रखाव और पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया। साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों में पीड़ितों को त्वरित राहत दिलाने पर जोर दिया गया।

 

अधिकारियों को सख्त निर्देश

SP इंदु सिद्धार्थ ने संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को महिला एवं बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशीलता और प्रोफेशनल तरीके से कार्य करने को कहा। शिकायत रजिस्टर के नियमित अद्यतन और पीड़ितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण पर बल दिया।

यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ छापेमारी, अमला गांव में बैठक; कच्ची शराब माफियाओं में हड़कंप

थाना प्रभारी सहित अन्य मौजूद

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी आनंद देव मिश्र सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। SP के निर्देशों से थाने में महिला और साइबर सुरक्षा को लेकर नई ऊर्जा का संचार हुआ।

Muzaffarnagar SP Crime Inspects Mansoorpur Mission Shakti

महिला सुरक्षा में मिशन शक्ति की भूमिका

मिशन शक्ति केंद्र महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। SP का निरीक्षण इस दिशा में प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मुजफ्फरनगर में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों में भी यह कदम राहत देने वाला है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

मुजफ्फरनगर: फेसबुक दोस्ती से 3.09 करोड़ की ठगी तक, साइबर सेल ने पकड़े लखनऊ-जौनपुर के दो मास्टरमाइंड; 50 लाख पीड़ित को वापस

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें