Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में स्टंटबाजी का विरोध करना पड़ा भारी, सीने में चाकू घोंपकर डेयरी संचालक की निर्मम हत्या

मुजफ्फरनगर में स्टंटबाजी का विरोध करना पड़ा भारी, सीने में चाकू घोंपकर डेयरी संचालक की निर्मम हत्या

Muzaffarnagar Murder: SP Leader Kills Youth Over Stunt Protest
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर। खालापार थाना (Khalapar Police Station) क्षेत्र के दक्षिणी खालापार (South Khalapar) में मंगलवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। दूध की डेयरी (Dairy Business) के संचालक 22 वर्षीय अफसार (Afsar) पुत्र जुल्फुकार  ने सड़क पर बाइक स्टंट (Bike Stunt) करने वालों को रोकने की कोशिश की।

Muzaffarnagar Murder: SP Leader Kills Youth Over Stunt Protest

इस बात से नाराज समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के वार्ड 48 सभासद अन्नू कुरैशी (Annu Kureshi) और उनके दो भतीजों ने मिलकर अफसार पर चाकू (Knife) से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह वारदात रात करीब 11 बजे हुई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर दिया।

Muzaffarnagar Murder: SP Leader Kills Youth Over Stunt Protest

परिवार का गुस्सा, अंतिम संस्कार से इनकार!

पुलिस (Police) तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेजा। मृतक के परिजनों ने तीनों आरोपियों अन्नू कुरैशी और उनके दो भतीजों की तत्काल गिरफ्तारी (Arrest) की मांग की।

मुजफ्फरनगर में भाइयों ने बहन पर किया क़ातिलाना हमला, 11 माह के भांजे को भी नहीं बख़्शा, पीटकर मार डाला

उन्होंने साफ ऐलान किया, “जब तक तीनों हत्यारे (Killers) पकड़े नहीं जाते, अफसार का अंतिम संस्कार (Last Rites) नहीं करेंगे।”

अफसार अपने बुजुर्ग माता-पिता (Elderly Parents) का इकलौता सहारा और पांच बहनों (Five Sisters) का एकमात्र भाई था। परिवार में मातम छाया है; मां-बाप और बहनें रो-रोकर बेसुध हैं। परिजनों ने सभासद पर गुंडागर्दी (Goonda Raj) को बढ़ावा देने का गंभीर आरोप लगाया।

Muzaffarnagar Murder: SP Leader Kills Youth Over Stunt Protest

सपा नेता पर इल्जाम, इलाके में दहशत का माहौल

परिजनों और स्थानीय लोगों का कहना है कि अन्नू कुरैशी इलाके में दबंगई (High-Handedness) के लिए कुख्यात हैं। एक छोटी सी बात ‘बाइक स्टंट रोकने की कोशिश’ पर इतना बड़ा कदम उठाना उनकी गुंडई को दर्शाता है।

Muzaffarnagar Murder: SP Leader Kills Youth Over Stunt Protest

तयेरे भाई जुनैद ने कहा, “अफसार ने सिर्फ शोर और हंगामा रोकने को कहा था, लेकिन सभासद ने अपने भतीजों के साथ मिलकर उसे मार डाला।”

हरियाणवी स्टार उत्तर कुमार को 14 दिन की जेल, रेप आरोप में न्यायिक हिरासत, बेटे का जहर देने का सनसनीखेज दावा

परिवार का दर्द: इकलौते बेटे की बेरहम हत्या

अफसार की हत्या ने परिवार को तोड़कर रख दिया। बहनों का बुरा हाल है, जो अपने इकलौते भाई को खो चुकी हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि सभासद का रसूख (Influence) बेकार जाएगा और न्याय (Justice) मिलेगा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें