Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर में कोहरे और प्रदूषण से थोड़ी राहत, लेकिन ठंड की मार बरकरार! विजिबिलिटी 50-100 मीटर, AQI में 11 पॉइंट की गिरावट

मुजफ्फरनगर में कोहरे और प्रदूषण से थोड़ी राहत, लेकिन ठंड की मार बरकरार! विजिबिलिटी 50-100 मीटर, AQI में 11 पॉइंट की गिरावट

Facebook
Twitter
WhatsApp

मुजफ्फरनगर में सोमवार को रविवार के मुकाबले कोहरे से थोड़ी राहत मिली। विजिबिलिटी जीरो से बढ़कर 50-100 मीटर तक पहुंच गई, लेकिन कई जगह पर घना कोहरा अभी भी छाया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ये ही वजह है कि सड़क पर धीमी गति से चलना पड़ रहा है।

पारा चढ़ा, ठंडक बरकरार

सोमवार को रविवार के मुकाबले न्यूनतम तापमान 9°C से बढ़कर 13°C पर पहुंच गया है। हालांकि हवा की रफ्तार 3 km/h से बढ़कर 6 km/h पर पहुंच गई है, जिस कारण हाड़ कंपकंपाने वाली ठंडक कम नहीं हुई। सर्द हवाएं शरीर को चीर रही हैं। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं।

प्रदूषण में लगातार गिरावट

अच्छी खबर ये है कि प्रदूषण से राहत लगातार जारी है। सोमवार को AQI 231 से लुढ़ककर 220 पर जा पहुंचा। एक दिन में 11 पॉइंट की गिरावट देखी गई। हालांकि दो दिन पहले यानी शनिवार को ज़िले का AQI 317 था, यानी बेहद खतरनाक 300 के पार था। फ़िलहाल जनपदवासियों की सांसों में थोड़ी राहत महसूस हुई है।

सड़क सुरक्षा पर अलर्ट

कोहरे के कारण हादसों का खतरा बरकरार है। पुलिस ने अपील की है  कि धीमी गति, फॉग लाइट ऑन, दूरी बनाए रखें। ट्रक-बस ड्राइवरों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

कैसे रहेंगे आने वाले दिन?

मौसम विभाग के अनुसार अगले दिनों में कोहरा सुबह-शाम रहेगा। तापमान 12-20°C के बीच रहने की उम्मीद है। सलाह दी जाती है कि ठंड से बचाव के उपाय जारी रखें। प्रदूषण में और सुधार की उम्मीद जताई गई है।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें