नैनीताल. सरोवर नगरी में क्रिसमस और न्यू ईयर 2026 का काउंटडाउन शुरू हो गया है। पर्यटकों ने होटलों की एडवांस बुकिंग करानी शुरू कर दी है और कई लग्जरी होटलों के कमरे पहले ही हाउसफुल हो चुके हैं। सबसे बड़ी खुशखबरी – इस बार कई जगहों पर डीजे नाइट पूरी तरह फ्री रहेगी!
क्या-क्या खास है इस बार?
- डीजे नाइट फ्री: नमः नैनीताल होटल हर शनिवार को ओपन डीजे नाइट आयोजित कर रहा है। प्रवेश बिल्कुल मुफ्त + मालरोड से होटल तक फ्री पिक-एंड-ड्रॉप सुविधा।
- 80’s बॉलीवुड थीम: नमः नैनीताल में 31 दिसंबर को 1980 के दशक के बॉलीवुड गानों पर स्पेशल नाइट।
- कुमाऊंनी लोक संगीत: नैनी रिट्रीट में कुमाऊंनी वाद्य यंत्रों की लाइव परफॉर्मेंस।
- गाला डिनर + लाइव म्यूजिक: शेरवानी हिलटॉप, विक्टोरिया, नमः नैनीताल समेत तमाम होटलों में 2-3 दिन के आकर्षक पैकेज।
- पूरी नैनीताल सजेगी: होटल एसोसिएशन झील के चारों तरफ रंग-बिरंगी लाइटिंग करवा रहा है।
बुकिंग का हाल
- नमः नैनीताल – 30 कमरे पहले ही बुक
- नैनी रिट्रीट – 10 कमरे बुक
- शेरवानी हिलटॉप – एडवांस बुकिंग शुरू, ज्यादातर रूम फुल होने की कगार पर
होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने कहा, “इस बार नैनीताल को ऐसा सजाया जाएगा कि हर कोने से न्यू ईयर की चमक नजर आएगी। कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।”
बिहार में नीतीश कुमार बने एनडीए विधायक दल के नेता: 20 नवंबर को गांधी मैदान में लेंगे सीएम शपथ
वीकेंड पर पहले से भीड़
इस वीकेंड से ही सैलानियों की भारी आमद शुरू हो गई है। शुक्रवार शाम तक ज्यादातर होटल फुल हो गए। स्नो व्यू, हिमालय दर्शन, केव गार्डन, चिड़ियाघर, मालरोड और नौका विहार में सैलानियों की लंबी कतारें दिखीं। मौसम भी पूरी तरह मेहरबान – दिन भर गुनगुनी धूप और ठंडी-ठंडी हवा।
अगर आप भी क्रिसमस या न्यू ईयर नैनीताल में मनाने का प्लान बना रहे हैं तो अभी बुकिंग कर लें – देर हुई तो सिर्फ पछतावा हाथ लगेगा!





