Home » राजकाज » किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में कदम: शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च किए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट

किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में कदम: शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च किए 6 आधुनिक बीज प्रोसेसिंग प्लांट

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने और कृषि उत्पादकता को मजबूत करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूसा परिसर, नई दिल्ली में राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) के नए अत्याधुनिक सब्जी एवं फूल बीज प्रोसेसिंग प्लांट और पैकिंग यूनिट का उद्घाटन किया।

चारा घोटाले के जांचकर्ता बिस्वास के खुलासे पर तेजस्वी का साथ: अब्दुल बारी सिद्दीकी बोले, लालू को जानबूझकर फंसाया गया

साथ ही, उन्होंने वर्चुअल माध्यम से बरेली, धारवाड़, हसन, सूरतगढ़ और रायचूर में स्थित पांच अन्य बीज प्रोसेसिंग प्लांट्स का भी शुभारंभ किया।पूसा प्लांट की क्षमता 1 टन प्रति घंटा है, जबकि अन्य पांच प्लांट्स की क्षमता 4 टन प्रति घंटा रखी गई है।

ये प्लांट्स अत्याधुनिक तकनीक से लैस हैं, जो किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराएंगे और बीज उत्पादन की दक्षता बढ़ाएंगे। मंत्री चौहान ने कहा, “ये प्लांट्स किसानों को उच्च गुणवत्ता वाले बीजों की आसान उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे, जिससे कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। विकसित कृषि संकल्प अभियान के दौरान नकली और घटिया बीजों की शिकायतें आईं, इसलिए गुणवत्ता पर फोकस जरूरी है।”

कार्यक्रम में चौहान ने ‘बीज प्रबंधन 2.0’ प्रणाली और ऑनलाइन बीज बुकिंग प्लेटफॉर्म का भी लॉन्च किया। इस प्लेटफॉर्म से किसान अपनी बीज आवश्यकताओं की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे, जिससे पारदर्शिता और पहुंच में सुधार होगा।

गाजा शांति योजना पर इजरायल का साफ रुख: तुर्की सेना को मंजूर नहीं, अमेरिका को बता दिया – FM सार

उन्होंने NSC टीम की सराहना करते हुए कहा, “यह आत्मनिर्भर कृषि प्रणाली की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। NSC का काम केवल आजीविका नहीं, बल्कि देश के अन्न भंडार भरना है।” चौहान ने NSC को बाजार हिस्सेदारी 4% से बढ़ाकर 25% करने का रोडमैप तैयार करने और क्षेत्रीय भाषाओं में सेवाएं विस्तारित करने का निर्देश दिया।

ALSO READ THIS :  धनतेरस 2025: पीएम मोदी से योगी तक, नेताओं ने दी बधाई, 'वोकल फॉर लोकल' से अर्थव्यवस्था मजबूत करने की अपील

ये प्लांट्स छोटे किसानों को लाभ पहुंचाएंगे और निजी कंपनियों की मनमानी पर अंकुश लगाएंगे। राज्यों के बीज विकास निगमों के साथ समन्वय पर भी जोर दिया गया। यह पहल किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें