Home » खेल-कूद » इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का ऐलान, केशव महाराज समेत कई खिलाड़ियों की वापसी

इंग्लैंड दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम का ऐलान, केशव महाराज समेत कई खिलाड़ियों की वापसी

South Africa Squad for England Tour Announced
Facebook
Twitter
WhatsApp

जोहान्सबर्ग। क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीमित ओवरों की सीरीज के लिए अपनी T20 और वनडे टीमों का ऐलान कर दिया है। इस दौरे के लिए बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज की टी20 टीम में वापसी सबसे चर्चित है। उनके साथ अनुभवी बल्लेबाज डेविड मिलर, ऑलराउंडर मार्को जेनसन और तेज गेंदबाज लिजाद विलियम्स भी टी20 स्क्वॉड में शामिल किए गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में 1-2 से हारी टी20 सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका ने अपनी टीम में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। यह दौरे की तैयारी अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर की जा रही है।

 

ये भी पढ़ें: हरिद्वार लाठीचार्ज पर राकेश टिकैत आक्रोशित, 28 अगस्त को महापंचायत का ऐलान

South Africa Squad for England Tour Announced

 

प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी

वनडे में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज केशव महाराज को टी20 टीम में शामिल किया गया है। वह जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर थे, क्योंकि साउथ अफ्रीका अपने स्पिन गेंदबाजी विकल्पों का परीक्षण कर रही थी।

इसके अलावा, डेविड मिलर और डोनोवन फरेरा दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद पहली बार टी20 टीम में लौटे हैं। मिलर, जो वर्तमान में द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेल रहे हैं, अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

मार्को जेनसन ने बाएं अंगूठे की चोट से उबरने के बाद और लिजाद विलियम्स ने घुटने की सर्जरी के बाद वापसी की है।

कोच शुक्रि कॉनराड ने कहा, “मार्को और लिजाद की वापसी से हमारी टीम संतुलित हुई है। डेविड का अनुभव और डोनोवन की हालिया फॉर्म हमें मजबूती देगी।”

 

ALSO READ THIS :  मार्क वुड का दावा: एशेज से पहले हो जाऊंगा पूरी तरह फिट

ये भी पढ़ें: पूजा पाल की चिट्ठी पर शिवपाल यादव का बड़ा बयान, ‘हम हत्या की राजनीति नहीं करते’

 

इंग्लैंड दौरे का शेड्यूल

साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच सीमित ओवरों की सीरीज 2 सितंबर से शुरू होगी। तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच लीड्स में, दूसरा लंदन के लॉर्ड्स में 4 सितंबर को और तीसरा साउथेम्प्टन में 7 सितंबर को खेला जाएगा।

इसके बाद तीन टी20 मुकाबले होंगे, जो क्रमशः 10 सितंबर को कार्डिफ, 12 सितंबर को मैनचेस्टर और 14 सितंबर को नॉटिंघम में आयोजित होंगे। यह दौरा साउथ अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह 2026 टी20 विश्व कप की तैयारियों का हिस्सा है।

साउथ अफ्रीका ने 2022 में इंग्लैंड दौरे पर टी20 सीरीज 2-1 से जीती थी और वनडे सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी।

 

ये भी पढ़ें: गंगा बैराज पुल पर यातायात पूर्णतः बंद, मरम्मत कार्य में तेजी, जल्द सुचारू होने की उम्मीद

South Africa Squad for England Tour Announced

 

टीमों का चयन और रणनीति

टी20 टीम की कमान एडन मार्करम के हाथों में होगी, जबकि वनडे में टेंबा बावुमा कप्तानी करेंगे। कगिसो रबाडा, जो टखने की चोट से उबर रहे हैं, दोनों प्रारूपों में शामिल हैं, लेकिन उनकी भागीदारी पर अंतिम फैसला इंग्लैंड में लिया जाएगा। युवा तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को रबाडा के कवर के रूप में वनडे टीम में बरकरार रखा गया है।

कोच कॉनराड ने कहा, “हम टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर अपनी रणनीति बना रहे हैं। केशव महाराज का अनुभव और नेतृत्व हमारी स्पिन गेंदबाजी को मजबूती देगा।”

नए चयनकर्ता पैट्रिक मोरोनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के हालिया दौरों ने युवा प्रतिभाओं को मौका दिया, जिससे अब हमारे पास मजबूत खिलाड़ी आधार है।

ALSO READ THIS :  बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को मिला अकील हुसैन का मजबूत साथ, 21 को होल्डर भी शामिल

 

ये भी पढ़ें: दिल्ली के 6 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस और बम निरोधक दस्ता तैनात

 

 

भविष्य की उम्मीदें

इंग्लैंड दौरा साउथ अफ्रीका के लिए अपनी ताकत आजमाने का शानदार मौका है। केशव महाराज, डेविड मिलर और मार्को जेनसन जैसे खिलाड़ियों की वापसी से टीम को मजबूती मिली है।

 

ये भी पढ़ें: ‘बिहार की जनता खटारा सरकार से मुक्ति चाहती है’ :तेजस्वी यादव

 

यह सीरीज न केवल विश्व कप की तैयारियों के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि साउथ अफ्रीका के लिए इंग्लैंड की धरती पर अपनी बादशाहत साबित करने का अवसर भी है। प्रशंसकों को इस रोमांचक सीरीज का बेसब्री से इंतजार है।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें