फुफेरे भाई की बारात से लौट रहे थे, तयेरे भाई की बारात में जाना था
मुज़फ्फरनगर के ककरौली थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 15 वर्षीय किशोर सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में दो अन्य किशोर घायल हो गए, जिनमें से एक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार शाम करीब 7 बजे नवादा चौराहा के पास दो बाइकों की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में सिखेड़ा थाना क्षेत्र के बेहड़ा अस्सा गांव निवासी सोनू (15) पुत्र मेनपाल की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे में राजा पुत्र बिट्टू, निवासी बेहड़ा अस्सा, थाना सिखेड़ा और ऋतिक पुत्र पवन सैनी, निवासी ग्राम अलमासपुर, थाना नई मंडी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल राजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि ऋतिक को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

शुक्रताल से लौटते वक्त हुआ हादसा
सोनू अपने मौसेरे भाई ऋतिक और चचेरे भाई राजा के साथ शुक्रताल से लौट रहा था। शनिवार को वह अपने परिवार के साथ अपने फुफेरे भाई की शादी में शामिल हुआ था, जहां से वह बारात के साथ शुक्रताल गया था। रविवार की शाम जब वे तीनों घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
हादसे के बाद बाइक सवार फरार
हादसे के बाद सामने से टकराने वाली बाइक पर सवार लोग मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में लिया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने सोनू को मृत घोषित कर दिया और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खुशियों के बीच मातम में बदला माहौल
इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। सोनू के परिवार में मातम पसर गया है, माँ-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है। दुखद संयोग यह है कि रविवार को ही सोनू के कुनबे में एक अन्य तयेरे भाई मुकुल की शादी भी थी। मुकुल की बारात भी रविवार शाम को जानी थी, जिसमें शामिल होने के लिए ही तीनों युवक गांव लौट रहे थे। लेकिन बीच रास्ते में ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। फरार बाइक सवारों की तलाश की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि दोषियों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
