Home » उत्तर प्रदेश » मुज़फ्फरनगर में शिमला का अहसास: शीतलहर ने बरपाया कहर, सड़कों पर उतरे अधिकारी

मुज़फ्फरनगर में शिमला का अहसास: शीतलहर ने बरपाया कहर, सड़कों पर उतरे अधिकारी

Facebook
Twitter
WhatsApp

 

अमित सैनी

मुज़फ़्फ़रनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए

मुज़फ्फरनगर में शीतलहर ने आम जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर चुका है, लेकिन हवा की ठंडक इसे 6 डिग्री जैसा महसूस करवा रही है. बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सक्रिय हो गई है.

रैन बसेरे का निरीक्षण करते डीएम और एडीएम

डीएम ने संभाला मोर्चा

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने रात में औचक निरीक्षण कर रैन बसेरों और अलाव व्यवस्थाओं का जायजा लिया. डीएम ने सड़कों, रेलवे स्टेशनों और बस स्टॉप पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर न हो. रैन बसेरों में फोल्डिंग पलंग, कंबल और गर्म पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है.

अलर्ट मोड पर पुलिस

सर्दी और नए साल को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी पुलिस बल तैनात है. पैदल गश्त और डिटेक्टर मशीन से यात्रियों के बैग की जांच की जा रही है. प्रशासन का कहना है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को तुरंत रोका जाएगा.

सर्द रात में सड़कों पर डीएम उमेश कुमार मिश्रा

स्कूलों की छुट्टियां बढ़ीं

बढ़ती सर्दी को देखते हुए जिले में 14 जनवरी तक स्कूलों की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. प्रशासन का कहना है कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

अलाव पर हाथ तापते लोग

राहत के प्रयास तेज

एडीएम वित्त गजेंद्र सिंह ने ठंड से जनहानि रोकने के लिए जिम्मेदारियां तय की हैं. तहसील स्तर पर एसडीएम, तहसीलदार और निकाय अधिकारियों की टीम हर रात रैन बसेरों का निरीक्षण करेगी. जरूरतमंदों को अलाव और अन्य राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है.

जनसहयोग की अपील

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि सड़कों या सार्वजनिक स्थानों पर किसी को ठंड से जूझते हुए देखें तो तत्काल मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 9412210080 पर संपर्क करें.

शहर के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है

मुज़फ्फरनगर में शीतलहर के इस दौर में प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. राहत के इंतजामों के साथ-साथ सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया जा रहा है.

निराश्रितों से हालचाल पूछते अधिकारी

 

thexindia
Author: thexindia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें