Home » Blog » ट्रंप का नया कारनामा: अब विदेशी फिल्मों पर 100% टैक्स, हॉलीवुड को बचाने का दावा

ट्रंप का नया कारनामा: अब विदेशी फिल्मों पर 100% टैक्स, हॉलीवुड को बचाने का दावा

Donald Trump
Facebook
Twitter
WhatsApp

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसे उन्होंने अमेरिकी सिनेमा उद्योग को ‘चोरी’ से बचाने का कदम बताया।

ट्रंप ने इसे ‘बच्चे की मिठाई छीनने’ जैसा करार देते हुए कहा कि अन्य देशों के प्रोत्साहन से हॉलीवुड की चमक फीकी पड़ रही है।

 

ट्रुथ सोशल पर पोस्ट किए गए बयान में ट्रंप ने लिखा, “हमारा फिल्म निर्माण कारोबार दूसरे देशों द्वारा अमेरिका से चुरा लिया गया है, ठीक ‘बच्चे से कैंडी’ छीनने की तरह। कैलिफोर्निया, अपने कमजोर और अक्षम गवर्नर के चलते, इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।”

 

कनाडा: लॉरेंस बिश्नोई गिरोह आतंकवादी संगठन घोषित

पोस्ट में आगे कहा गया, “इस पुरानी और कभी न समाप्त होने वाली समस्या का हल निकालने के लिए, मैं अमेरिका के बाहर बनी सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने जा रहा हूं। इस मुद्दे पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद। अमेरिका को फिर से महान बनाएं!”

 

यह घोषणा ट्रंप की ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ एजेंडे का हिस्सा लग रही है, जहां वे विदेशी चुनौतियों से अमेरिकी कारोबारों की रक्षा के लिए कड़े कदम उठा रहे हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगले कुछ महीनों में वैश्विक सिनेमा बाजार पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा, जो अमेरिकी फिल्म क्षेत्र के भविष्य पर सवालिया निशान लगा सकता है।

मुजफ्फरनगर में सास की सनसनीखेज साजिश: “मॉडर्न बहू का जिम लुक खला तो दे दी ज्वेलरी लूटवाने की सुपारी!”


एक अलग ट्रुथ पोस्ट में ट्रंप ने उत्तर कैरोलिना का जिक्र करते हुए कहा, “उत्तर कैरोलिना (जिसने अपना फर्नीचर कारोबार चीन और अन्य देशों के हाथों पूरी तरह गंवा दिया है) को फिर से मजबूत बनाने के लिए, मैं उन सभी देशों पर भारी शुल्क लगाऊंगा जो अमेरिका में अपना फर्नीचर नहीं बनाते।”

 

याद रहे, ट्रंप ने मई में इसी मुद्दे पर इशारा किया था, जब उन्होंने विदेशी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की बात कही। अप्रैल में चीन ने आयातित अमेरिकी फिल्मों की संख्या घटाने का फैसला किया था, जिसके जवाब में ट्रंप ने चीनी सामानों पर टैरिफ को 125 प्रतिशत तक बढ़ा दिया।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें