अंकारा. तुर्की रक्षा मंत्रालय ने जॉर्जिया में हुए सैन्य मालवाहक विमान सी-130 हादसे को लेकर साफ किया है कि अभी दुर्घटना के कारणों का ऐलान करना जल्दबाजी होगा। मंगलवार को हुए इस हादसे में तुर्की के 20 जांबाज सैनिक शहीद हो गए थे।
दलित प्रधान ने DM को सौंपी लेखपाल की फोन रिकॉर्डिंग! बंजर भूमि पर दबंगों के अवैध कब्जे की शिकायत
साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि विमान का फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (एफडीआर) और कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (सीवीआर) दोनों को बरामद कर अंकारा लाया गया है और अभी इनका गहन विश्लेषण चल रहा है। उन्होंने कहा, “आधिकारिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही हादसे की सही वजह सामने रखी जाएगी।”
मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि दुर्घटना के समय विमान में कोई गोला-बारूद नहीं था। यह सी-130 विमान 2012 में सऊदी अरब से खरीदा गया था और महज एक महीने पहले ही इसका तकनीकी आधुनिकीकरण पूरा हुआ था। हादसे के वक्त विमान में 10 सैनिक और क्रू मेंबर सवार थे, जो अजरबैजान में विजय दिवस समारोह में हिस्सा लेने के बाद तुर्की लौट रहे थे।
सुरक्षा के मद्देनजर तुर्की ने अपने सभी 18 सी-130 विमानों की उड़ानें जांच पूरी होने तक स्थगित कर दी हैं। यह 2020 के बाद किसी नाटो सदस्य देश के सैनिकों की एक साथ सबसे बड़ी संख्या में शहादत का मामला है।
राष्ट्रपति रेचेप तैय्यिप एर्दोगन ने बुधवार को जॉर्जियाई राष्ट्रपति मिखाइल कवेलशविली से फोन पर बात की और हादसे की संयुक्त जांच तथा सहयोग के लिए आभार जताया।




