देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने सोमवार को STF के 2025 का शानदार रिकॉर्ड पेश किया। पुलिस महानिरीक्षक STF नीलेश आनन्द भरणे ने प्रेस वार्ता में बताया कि पहली जनवरी से 31 दिसंबर 2025 तक संगठित अपराध, इनामी अपराधी, ड्रग तस्करी, साइबर अपराध, नकली दवाइयां, वन्यजीव तस्करी और अन्य गंभीर अपराधों पर STF ने जोरदार प्रहार किया है।
राज्य में कानून व्यवस्था मजबूत करने और नागरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का यह परिणाम है।
इनामी अपराधियों पर शिकंजा
STF ने विभिन्न राज्यों से 18 इनामी और लंबे समय से फरार अपराधियों को दबोचा है। खास तौर पर चमोली हत्या मामले में 25 साल से फरार 2 लाख के इनामी बदमाश सुरेश शर्मा की गिरफ्तारी उल्लेखनीय है। इसके अलावा विभिन्न मामलों में वांछित 26 आरोपी भी पकड़े गए।

हथियार तस्करी और गैंगस्टरों पर वार
शस्त्र अधिनियम में 20 पिस्टल, 2 तमंचे, 24 मैगजीन और 63 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इन कार्रवाईयों के दौरान 9 आरोपी गिरफ्तार भी हुए। कुख्यात विनीत शर्मा उर्फ चीनू पंडित गैंग के 2 शूटर्स को 3 पिस्टल, एक तमंचा और 12 कारतूस सहित पकड़ा।
रुड़की में जमीन हड़पने वाले बाल्मीकी गैंग के मनीष उर्फ बॉलर, पंकज अष्टवाल, निर्देश पत्नी रजनीश, शेर सिंह, हसन जैदी और आकाश सक्षेना को गिरफ्तार किया गया।
नकली दवाइयों का बड़ा पर्दाफाश
नकली दवाइयों के कारोबार में 12 सक्रिय अपराधी पकड़े गए। 658 आउटर बॉक्स, 2400 ग्राम जिंक पाउडर, 263 किलो पैरासिटामोल पाउडर, 12,540 गोलियां और 16,200 जायडस गोलियां बरामद। 6 अवैध फैक्ट्रियां सीज। साईं फार्मा के बैंक खाते में 14 करोड़ संदिग्ध लेनदेन की जांच चल रही है।

वन्यजीव तस्करी पर नकेल
वन्यजीव अधिनियम में 5 भालू की पित्त, 5 नाखून और एक हाथी दांत बरामद किए गए। 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।
अन्य बड़ी कार्रवाइयां
आर्मी वर्दी के दुरुपयोग में एक आरोपी फर्जी ID के साथ पकड़ा। तनिष्क शोरूम लूट (3.70 करोड़) में वांछित राहुल उर्फ शाकीब गिरफ्तार हुआ।
अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा में पास कराने का लालच देने वाले हाकम सिंह और पंकज गौड़ दबोचे गए। धामावाला बाजार में 22 हज़ार नकली सिगरेट बरामद हुई।
प्रेमनगर रिजॉर्ट में जुआ-कसीनो पर छापा, 9 व्यक्ति पकड़े। पटेलनगर में 5 बांग्लादेशी उद्वासित किए गए। अंतरराष्ट्रीय हथियार आपूर्ति में कामरान अहमद महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच के साथ गिरफ्तार हुए।
साइबर अपराध पर प्रहार
9 साइबर अपराधी गिरफ्तार किए गए, जिनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, डेबिट कार्ड, सिम और नकदी बरामद किए गए।
ANTF का ड्रग तस्करों पर वार
NDPS एक्ट में 34 प्रकरणों में 54 आरोपी गिरफ्तार हुए। 17 किलो चरस, 14 किलो अफीम, 3 किलो हेरोईन, 434 किलो गांजा और 7.6 ग्राम MDMA जब्त किए, जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब ₹22.86 करोड़ आंकी गई। PIT NDPS में 28 प्रकरण शासन को भेजे, 2 में आदेश जारी हुए।
डीजीपी दीपम सेठ की सराहना
उत्तराखंड के डीजीपी दीपम सेठ ने STF की कार्रवाईयों की तारीफ की।
उन्होंने कहा,
“यह पेशेवर दक्षता, अंतरराज्यीय समन्वय और प्रतिबद्ध नेतृत्व का नतीजा है। जीरो टॉलरेंस नीति से अभियान और सुदृढ़ होंगे।”
उत्तराखंड पुलिस ने पिछले साल 2025 में अपराधियों को कड़ा संदेश दिया है। STF का यह प्रदर्शन राज्य में सुरक्षा की मजबूत दीवार है।



