Home » खेल-कूद » विराट कोहली ने रचा इतिहास: संगाकारा को पछाड़कर बने वनडे के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली ने रचा इतिहास: संगाकारा को पछाड़कर बने वनडे के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Facebook
Twitter
WhatsApp

नई दिल्ली. सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में विराट कोहली ने शानदार वापसी करते हुए 81 गेंदों पर नाबाद 74 रन (7 चौके) की पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा को पछाड़कर वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।

ट्रंप-किम मुलाकात की तत्परता: शांति की पहल या रूस-चीन को काउंटर?

कोहली के अब 305 वनडे में 14,255 रन हो गए हैं, और वह सचिन तेंदुलकर (18,426 रन) के बाद दूसरे नंबर पर हैं।

सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे में 452 पारियों में 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए, जिसमें 49 शतक, 96 अर्धशतक और नाबाद 200 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर शामिल है।

कोहली ने 305 वनडे में 293 पारियों में 57.71 की औसत से 51 शतक और 75 अर्धशतक के साथ 14,255 रन बनाए। तीसरे स्थान पर खिसके संगाकारा ने 404 वनडे में 380 पारियों में 41.98 की औसत से 14,234 रन बनाए, जिसमें 25 शतक और 93 अर्धशतक हैं।

कोहली ने अपनी 74 रन की पारी में 54वां रन बनाते ही संगाकारा को पीछे छोड़ा। पहले दो वनडे में खाता न खोल पाने के बाद यह पारी उनकी फॉर्म में वापसी का संकेत है।

सिडनी ODI में हर्षित राणा का धमाका: 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया 236 पर ढेर, भारत को 237 का लक्ष्य

हालांकि, तेंदुलकर के रिकॉर्ड से 4,171 रन पीछे होने के कारण इसे तोड़ना चुनौतीपूर्ण है। विशेषज्ञों का मानना है कि कोहली का करियर 2027 वनडे विश्व कप तक चल सकता है, लेकिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड अभी लंबे समय तक सुरक्षित रहेगा।

सिडनी वनडे में भारत को 237 रनों का लक्ष्य मिला, जिसमें कोहली की पारी अहम रही। उनकी इस उपलब्धि ने सोशल मीडिया पर तारीफ बटोरी, और प्रशंसकों ने इसे भारतीय क्रिकेट का ऐतिहासिक क्षण बताया।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें