Home » उत्तर प्रदेश » मुजफ्फरनगर पोस्ट » मुजफ्फरनगर: आशिक़ी में पगलाई बीवी ने पति को घोंपा चाकू, किए तीन वार, जानिए पूरा मामला

मुजफ्फरनगर: आशिक़ी में पगलाई बीवी ने पति को घोंपा चाकू, किए तीन वार, जानिए पूरा मामला

Facebook
Twitter
WhatsApp

अमित सैनी, मुजफ्फरनगर से ‘द एक्स इंडिया’ के लिए

मुजफ्फरनगर के खालापार थाना क्षेत्र के सुजडू गांव की जाहगीर पट्टी में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। वेल्डिंग का काम करने वाले मोहम्मद आसिफ पर उनकी पत्नी सायरा ने चाकू से तीन बार हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।

आसिफ का आरोप है कि वह मीनाक्षी चौक से खाना लेकर घर लौटा, तो अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा। प्रेमी मौके से भाग गया, लेकिन पत्नी ने गुस्से में आकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला?

मोहम्मद आसिफ ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर बाद मीनाक्षी चौक के एक होटल से खाना लेकर घर पहुंचा। घर में प्रवेश करते ही उसने अपनी पत्नी सायरा को एक अन्य व्यक्ति के साथ बिस्तर पर आपत्तिजनक स्थिति में देखा।

आसिफ को देखते ही प्रेमी भाग निकला, लेकिन सायरा ने गुस्से में आकर उस पर चाकू से तीन बार हमला किया। आसिफ के अनुसार, दो चाकू उनकी बांह पर और एक उनके सीने पर लगा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

अर्द्धनग्न अवस्था में उन्हें तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।

आसिफ ने पुलिस को दिए बयान में कहा,

“मेरी शादी चार साल पहले बुढ़ाना थाना क्षेत्र के बिगाना गांव की सायरा से हुई थी। शादी से पहले से ही उसका किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम संबंध था। मैं ढाई साल तक सऊदी अरब में काम करके हाल ही में लौटा हूं।”

उन्होंने बताया कि पत्नी के प्रेमी के साथ संबंधों की जानकारी उन्हें पहले से थी, लेकिन इस घटना ने उन्हें स्तब्ध कर दिया।

ALSO READ THIS :  मुजफ्फरनगर में किसान की दिन दहाड़े हत्या, जंगल में छिपे बदमाशों ने मारी गोली, पुलिस ने जंगल घेरा!

आसिफ ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है और अपनी जान को खतरा होने की आशंका भी जताई है।

चिकित्सकीय और पुलिस कार्रवाई

ज़िला हॉस्पिटल के इमरजेंसी इंचार्ज डॉ. उमंग सिंघल ने बताया कि आसिफ को पुलिस द्वारा सड़क किनारे से घायल अवस्था में अस्पताल लाया था। प्रारंभिक जांच में उनके शरीर पर चाकू से तीन वार के निशान पाए गए। उनकी स्थिति अब स्थिर है, और उपचार जारी है।

खालापार थाना प्रभारी महावीर सिंह चौहान ने बताया,

‘आसिफ की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सायरा और उसके कथित प्रेमी की तलाश में छापेमारी कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह एक पारिवारिक विवाद का मामला प्रतीत हो रहा है, लेकिन सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है।’

हिंसक वारदातों की कड़ी!

यह घटना उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच अवैध संबंधों और संदेह के कारण हुई हिंसक वारदातों की कड़ी में शामिल है। हाल ही में बांदा और बिजनौर में भी पत्नी पर अवैध संबंधों के शक में पति द्वारा हत्या के मामले सामने आए हैं। इस घटना ने सुजडू गांव में सनसनी फैला दी है।

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें