कोलंबो में भारत की धमाकेदार जीत: क्रांति गौड़ की घातक गेंदबाजी ने पाक को धराशायी किया
कोलंबो। महिला विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को आर. प्रेमदासा स्टेडियम में 88 रनों से करारी शिकस्त दी।
मध्यप्रदेश की तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ ने 10 ओवर में मात्र 20 रन देकर 3 विकेट झटके, जिसके दम पर उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
22 वर्षीय क्रांति ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धूल चटाई, और भारत ने 247 रनों का लक्ष्य 159 पर समेटकर पाक को पस्त कर दिया।
यमन हूती विद्रोहियों का इजरायल पर ड्रोन हमला, ऐलात शहर को निशाना, सेना ने रोका UAV
‘गांव की LED स्क्रीन पर मैच देखने वाले लोगों का गर्व’
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर क्रांति गौड़ ने कहा, “विश्व कप मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बनकर बहुत अच्छा लग रहा है। मेरे गांव के लोगों को इस पर गर्व होगा। उन्होंने मैच देखने के लिए एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई है।”
छतरपुर जिले के घुवारा गांव से ताल्लुक रखने वाली क्रांति की यह उपलब्धि उनके गांव में उत्साह की लहर ला रही है।
247 का मजबूत स्कोर, हरलीन और ऋचा का धमाल
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 50 ओवर में 247 रन बनाए। हरलीन देओल ने 46 रन, जेमिमा रोड्रिग्स ने 32, दीप्ति शर्मा ने 25, स्नेह राणा ने 20 रन जोड़े।
विकेटकीपर ऋचा घोष ने अंतिम ओवरों में नाबाद 35 रन (20 गेंद, 2 छक्के, 3 चौके) ठोके। स्मृति मंधाना ने 23 और प्रतीका रावल ने 31 रन बनाए। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने दबाव बनाया, लेकिन भारतीयों ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।
सिद्रा अमीन की 81 के बावजूद 159 पर सिमटी पाक टीम
248 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 43 ओवर में 159 पर सिमट गई। सिद्रा अमीन ने 106 गेंदों पर 81 रन (1 छक्का, 9 चौके) ठोके, नतालीया परवेज ने 33 रन जोड़े।
लेकिन क्रांति गौड़ ने 3 विकेट, दीप्ति शर्मा ने 3 और स्नेह राणा ने 2 विकेट लिए। सिद्रा नवाज ने 14 रन बनाए, अन्य बल्लेबाज दो अंकों तक न पहुंचे। भारत की गेंदबाजी ने पाक को धूल चटा दी।
‘कांतारा चैप्टर-1’ का बॉक्स ऑफिस पर धमाल! 4 दिन में 300 करोड़ पार!
मध्यप्रदेश की बेटी का विश्व कप में जलवा
क्रांति गौड़ की दाएं हाथ की तेज गेंदबाजी ने पाक को तोड़ा। घुवारा गांव में LED स्क्रीन पर मैच देखने वालों का गर्व दोगुना हो गया।
क्रांति ने कहा, “यह मेरे गांव का सपना है।”