Home » Blog » शी चिनफिंग ने रोड्रिगो पाज परेरा को बोलिविया का राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, चीन-बोलिविया संबंधों पर जोर

शी चिनफिंग ने रोड्रिगो पाज परेरा को बोलिविया का राष्ट्रपति बनने पर दी बधाई, चीन-बोलिविया संबंधों पर जोर

Facebook
Twitter
WhatsApp

बीजिंग. चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रोड्रिगो पाज परेरा को तार भेजकर बोलिविया का राष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी। शी ने अपने संदेश में दोनों देशों के बीच 40 साल पुराने राजनयिक संबंधों की मजबूती पर प्रकाश डाला और भविष्य में रणनीतिक साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की इच्छा जताई।

बिहार चुनाव: समाजवादी पार्टी ने जारी की 20 स्टार प्रचारकों की सूची, अखिलेश के अलावा आजम खान का नाम भी शामिल

शी ने कहा, “चीन और बोलिविया अच्छे दोस्त और साझेदार हैं। चार दशकों में हमारे संबंधों ने सतत विकास का रुझान बनाए रखा है। दोनों देश एक-दूसरे के केंद्रीय हितों और प्रमुख चिंताओं पर पारस्परिक समर्थन करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में व्यावहारिक सहयोग से उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल हुई हैं, और जनता के बीच मित्रता गहरी हुई है।”

उन्होंने बोलिविया के ‘एक चीन सिद्धांत’ के समर्थन की सराहना की और कहा कि वह राष्ट्रपति परेरा के साथ मिलकर दोनों देशों की जनता के कल्याण के लिए रणनीतिक संबंधों को और मजबूत करने को तैयार हैं।

चीन और बोलिविया के बीच व्यापार, बुनियादी ढांचा, और खनन क्षेत्र में सहयोग बढ़ रहा है। 2024 में द्विपक्षीय व्यापार 2.5 बिलियन डॉलर तक पहुंचा, और चीन बोलिविया का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है।

IPC ने रूस और बेलारूस का निलंबन हटाया, लेकिन 2026 पैरालंपिक में भागीदारी पर संकट बरकरार

दोनों देश बेल्ट एंड रोड पहल के तहत भी सहयोग कर रहे हैं। यह बधाई संदेश लैटिन अमेरिका में चीन की बढ़ती कूटनीतिक उपस्थिति को दर्शाता है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

ALSO READ THIS :  यमन हूती विद्रोहियों का इजरायल पर ड्रोन हमला, ऐलात शहर को निशाना, सेना ने रोका UAV

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें