Home » Blog » यमन हूती विद्रोहियों का इजरायल पर ड्रोन हमला, ऐलात शहर को निशाना, सेना ने रोका UAV

यमन हूती विद्रोहियों का इजरायल पर ड्रोन हमला, ऐलात शहर को निशाना, सेना ने रोका UAV

Yemen Houthi Drone Attack on Israel's Eilat City Repelled
Facebook
Twitter
WhatsApp

यरुशलम। यमन के हूती विद्रोहियों ने रविवार देर रात इजरायल के लाल सागर तटीय रिसॉर्ट शहर ऐलात पर ड्रोन हमला किया। इजरायली सेना ने तत्परता दिखाते हुए मानवरहित विमान (UAV) को रोक लिया।

सेना के बयान में कहा गया, “ऐलात क्षेत्र में दुश्मन विमान की घुसपैठ पर सायरन बजे, वायुसेना ने तुरंत कार्रवाई की।”

पुलिस ने इलाके की तलाशी ली, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। यह हमला इजरायल-हूती संघर्ष का नया अध्याय है।

जयपुर SMS अस्पताल अग्निकांड: ट्रॉमा ICU में शॉर्ट सर्किट से 6 मरीजों की दर्दनाक मौत, 5 की हालत गंभीर, उच्चस्तरीय जांच के आदेश

हूती की चुप्पी, कोई टिप्पणी नहीं

हूती बलों ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की। इससे पहले 26 सितंबर को उन्होंने दक्षिणी तेल अवीव के जाफा क्षेत्र में हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी।

हूती प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि यह गाजा पर इजरायली हमलों और सना पर हवाई हमलों का जवाब था। इजरायली सेना ने मिसाइल को नष्ट कर दिया।

बेन गुरियन हवाई अड्डे पर उड़ानें रुकीं, हजारों लोग शरण में गए।

 

हूती विद्रोह का बैकग्राउंड

हूती विद्रोही यमन सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं। ईरान से समर्थन प्राप्त यह गुट पश्चिमी देशों और इजरायल-विरोधी है। गाजा संघर्ष से प्रेरित होकर हूती ने इजरायली जहाजों पर हमले किए।

अमेरिका और ब्रिटेन ने हूती पर हवाई हमले किए। हूती का दावा है कि वे फिलिस्तीन की आजादी के लिए लड़ रहे।

जयपुर SMS अस्पताल अग्निकांड: ट्रॉमा ICU में शॉर्ट सर्किट से 6 मरीजों की दर्दनाक मौत, 5 की हालत गंभीर, उच्चस्तरीय जांच के आदेश

ड्रोन और मिसाइलों पर सतर्कता, कोई हताहत नहीं

इजरायली सेना ने कहा, “ड्रोन को सफलतापूर्वक रोका।” ऐलात में सायरन बजे, लेकिन कोई नुकसान नहीं। सेना ने हूती के हमलों पर सतर्कता बरतने को कहा। गाजा में जारी संघर्ष से मध्य पूर्व में तनाव बढ़ा।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें