Home » विविध इंडिया » सिनेमाघरों में ‘मिराय’ की धमक, ‘लोका’ की कमाई बरकरार, देखें कौन सी फिल्म रही अव्वल

सिनेमाघरों में ‘मिराय’ की धमक, ‘लोका’ की कमाई बरकरार, देखें कौन सी फिल्म रही अव्वल

'Miray' and 'Loka: Chapter 1 Chandra' dominate the box office, while 'Baaghi 4' and 'The Bengal Files' see mixed results. Find out which film leads the race.
Facebook
Twitter
WhatsApp

मुंबई। इन दिनों सिनेमाघर (Cinema Halls) दर्शकों के लिए कई रोमांचक फिल्मों का केंद्र बने हुए हैं। जहां एक तरफ एक्शन (Action) और थ्रिलर (Thriller) से भरपूर फिल्में दर्शकों को अपनी ओर खींच रही हैं, वहीं नई रिलीज हुई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर कड़ा मुकाबला पेश किया है। खासकर साउथ की फिल्म ‘मिराय’ ने अपनी रिलीज के साथ ही शानदार प्रदर्शन (Performance) कर कई बॉलीवुड फिल्मों को पछाड़ दिया है।

‘मिराय’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफानी आगाज
साउथ के सुपरस्टार तेजा सज्जा (Teja Sajja) की फिल्म ‘मिराय’ ने रिलीज के पहले चार दिनों में दर्शकों का दिल जीत लिया है। सैकनिल्क (Sacnilk) के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार को अपनी ओपनिंग (Opening) के साथ 13 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को यह आंकड़ा बढ़कर 15 करोड़ रुपये हुआ, और रविवार को फिल्म ने 17 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन (Collection) दर्ज किया।

हालांकि, चौथे दिन यानी सोमवार को कमाई में कमी आई और फिल्म ने 6 करोड़ रुपये कमाए। कुल मिलाकर, ‘मिराय’ ने चार दिनों में 50.60 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हासिल किया है।

 

'Miray' and 'Loka: Chapter 1 Chandra' dominate the box office, while 'Baaghi 4' and 'The Bengal Files' see mixed results. Find out which film leads the race.

 

‘बागी 4’ की रफ्तार में कमी
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘बागी 4’ ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन दूसरे हफ्ते में इसका प्रदर्शन (Performance) धीमा पड़ गया। आठवें दिन फिल्म ने 1.25 करोड़, नौवें दिन 1.75 करोड़, दसवें दिन 2.15 करोड़ और ग्यारहवें दिन यानी दूसरे सोमवार को सिर्फ 75 लाख रुपये की कमाई की।

इस तरह, ‘बागी 4’ की 11 दिनों की कुल कमाई अब 50.40 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है।

 

'Miray' and 'Loka: Chapter 1 Chandra' dominate the box office, while 'Baaghi 4' and 'The Bengal Files' see mixed results. Find out which film leads the race.

 

‘द बंगाल फाइल्स’ को मिली मिश्रित प्रतिक्रिया
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया (Response) मिली है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 11.25 करोड़ रुपये कमाए। दूसरे हफ्ते में आठवें दिन 60 लाख, नौवें दिन 1.15 करोड़ और दसवें दिन 1.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

 

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

ग्यारहवें दिन यानी दूसरे सोमवार को यह आंकड़ा घटकर 27 लाख रुपये रह गया। इस तरह, ‘द बंगाल फाइल्स’ की 11 दिनों की कुल कमाई 14.37 करोड़ रुपये है।

 

'Miray' and 'Loka: Chapter 1 Chandra' dominate the box office, while 'Baaghi 4' and 'The Bengal Files' see mixed results. Find out which film leads the race.

 

‘लोका: चैप्टर 1 चंद्रा’ का दमदार प्रदर्शन
मलयालम सिनेमा (Malayalam Cinema) की फिल्म ‘लोका: चैप्टर 1 चंद्रा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 47 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। तीसरे हफ्ते में भी इसका ग्राफ (Graph) स्थिर बना हुआ है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए PM मोदी सशस्त्र बलों को दी बधाई

16वें दिन फिल्म ने 4.05 करोड़, 17वें दिन 6.65 करोड़ और 18वें दिन 7 करोड़ रुपये की कमाई की। 19वें दिन यानी तीसरे सोमवार को ‘लोका’ ने 2.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह, फिल्म की कुल कमाई अब 122.05 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।

ADVT_WhatsAPP_The X India_Web

 

 

टॉप स्टोरी

ज़रूर पढ़ें